RBI Currency : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 100 रुपये और 200 रुपये के नोटों को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। RBI जल्द ही इन दोनों नोटों के नए संस्करण जारी करेगा, हालांकि इन नए नोटों का डिज़ाइन पहले जैसे ही रहेगा और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
आरबीआई हर नए गवर्नर की नियुक्ति के बाद उनके हस्ताक्षरों वाले नए नोट जारी करता है। संजय मल्होत्रा को दिसंबर 2024 में RBI का 26वां गवर्नर नियुक्त किया गया था, और यही कारण है कि इन नोटों में उनके हस्ताक्षर होंगे। यह एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसका पालन आरबीआई करता है।

पुराने नोटों का क्या होगा?
आरबीआई ने साफ किया है कि पहले जारी किए गए सभी 100 और 200 रुपये के नोट पूरी तरह से वैध मुद्रा रहेंगे। इनकी सर्कुलेशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा, यानी पुराने नोटों को बदला नहीं जाएगा और इनकी वैलिडिटी बरकरार रहेगी।
50 रुपये के नए नोट भी आएंगे
आरबीआई ने यह भी ऐलान किया है कि 50 रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे, जिन पर भी गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। इन नोटों का डिज़ाइन भी महात्मा गांधी (नई) सीरीज़ जैसा ही होगा। हालांकि, पहले जारी किए गए 50 रुपये के नोट भी वैध रहेंगे और इनमें कोई बदलाव नहीं होगा। केंद्रीय बैंक ने यह पुष्टि की है कि पुराने 50 रुपये के नोट पूरी तरह से लीगल टेंडर बने रहेंगे, और इनका इस्तेमाल जारी रहेगा।