MP

हवाई यात्रियों के लिए गुड न्‍यूज, अब इन 3 शहरों के लिए भर सकेंगे इंदौर से सीधी उड़ान, देखें शेड्यूल

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: March 12, 2025
Summer Flight

Summer Flight : समर शेड्यूल लागू होने से पहले, एयरलाइंस कंपनियों ने इंदौर के लिए तीन नई फ्लाइट्स का शेड्यूल जारी किया है। ट्रेवल्स एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया एमपीसीजी के सचिव अमित नवलानी के अनुसार, ये नई फ्लाइट्स इंदौर को कई प्रमुख शहरों से जोड़ेंगी, जो यात्रियों के लिए यात्रा की सुविधा को और बढ़ाएंगी।

इंदौर के हवाई यातायात को बेहतर बनाने के लिए तीन नए रूटों की फ्लाइट्स शुरू की जा रही हैं। अमित नवलानी ने बताया कि रायपुर के लिए सुबह की फ्लाइट की काफी मांग थी, जिसे अब पूरा किया गया है। इसके साथ ही विशाखापट्टनम भी इंदौर के हवाई नेटवर्क में जुड़ चुका है। इसके अलावा, जबलपुर के लिए भी एक और नई फ्लाइट सेवा शुरू की जा रही है।

विशाखापट्टनम के लिए फ्लाइट शेड्यूल

विशाखापट्टनम से Indore:

  • फ्लाइट नंबर: 6E-7296
  • रवाना: सुबह 11:00 बजे, विशाखापट्टनम
  • रास्ता: रायपुर होते हुए
  • आगमन: दोपहर 2:45 बजे, इंदौर

Indore से विशाखापट्टनम:

  • फ्लाइट नंबर: 6E-7295
  • रवाना: सुबह 6:35 बजे, इंदौर
  • रास्ता: रायपुर होते हुए
  • आगमन: सुबह 10:20 बजे, विशाखापट्टनम

जबलपुर के लिए फ्लाइट शेड्यूल

Indore से जबलपुर:

  • फ्लाइट नंबर: 6E-7328
  • रवाना: दोपहर 1:55 बजे, इंदौर
  • आगमन: 3:20 बजे, जबलपुर

जबलपुर से Indore:

  • फ्लाइट नंबर: 6E-7327
  • रवाना: दोपहर 12:10 बजे, जबलपुर
  • आगमन: 1:30 बजे, इंदौर

बुकिंग की शुरुआत

हवाई यात्रियों के लिए गुड न्‍यूज, अब इन 3 शहरों के लिए भर सकेंगे इंदौर से सीधी उड़ान, देखें शेड्यूल

नई फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है और यात्रियों को अब इन फ्लाइट्स का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। ये फ्लाइट्स 31 मार्च से विशाखापट्टनम और रायपुर के लिए और 30 मार्च से जबलपुर के लिए शुरू हो जाएंगी।