एयर इंडिया के विमान की कोच्चि में आपात लैंडिंग, यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा शारजाह

Shivani Rathore
Published:

कोच्चि। बीती 2 अगस्त की रात को एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की आपात लेंडिंग की गई। दरअसल विमान में गड़बड़ी व जलने की बदबू की शिकायत मिलने पर शारजाह से रवाना हुई फ्लाइट को बीती रात को कोच्चि हवाई अड्डे पर उतरा गया तथा लैंडिंग के बाद तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा विमान की जांच की गई। विमान में सवार 175 यात्रियों को एक अन्य विमान से शारजाह के लिए रवाना किया गया।

गौरतलब है की जाँच करने पर ऐसी कोई भी गड़बड़ी विमान में सामने नहीं आई। अधिक जानकारी में सामने आया की एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह फ्लाइट कोच्चि से शारजाह के लिए रवाना हुई थी लेकिन कुछ ही समय में इसमें तकनीकी खराबी की जानकारी मिली जिसके बाद सुरक्षा को देखते हुए इसे बापस कोच्चि हवाई अड्डे पर उतरा गया और इसकी तकनीकी जाँच कराई गयी।