सीधी में सीएम कार्यक्रम स्थल पर हुआ बड़ा हादसा, बोलेरो-ट्रक टक्कर में BJP नेता के 3 परिजनों की मौत

Author Picture
By Raj RathorePublished On: September 19, 2025

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर थीं। सीधी-सिंगरौली नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बोलेरो वाहन टेंट से भरे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के बाहर ही हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।


बोलेरो ने खड़े ट्रक को मारी जोरदार टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा रात करीब 7:30 बजे हुआ। मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनज़र स्थल पर कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान वहां खड़े टेंट सामान से भरे ट्रक में बोलेरो जोरदार टक्कर मार गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गया। बोलेरो को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

बीजेपी मंडल अध्यक्ष के परिवार के तीन सदस्य काल के गाल में समाए

इस हादसे ने मयापुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष शिवकुमारी जायसवाल के परिवार को गहरा आघात पहुंचाया है। उनके परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में धर्मेंद्र (24 वर्ष), गीता उर्फ आदित्य (55 वर्ष) और ट्रक के पास खड़ा शोएब पुत्र शाहिद खान (18 वर्ष), निवासी राहतगढ़ सागर (जो टेंट का काम करता था) शामिल हैं। घायलों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और उन्हें रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

बोलेरो में सवार थे छह लोग

पुलिस की जांच में सामने आया है कि बोलेरो वाहन जेठू गांव निवासी जगदीश जायसवाल के नाम पर रजिस्टर्ड है। हादसे के समय उनके बेटे प्रिंस बोलेरो चला रहे थे। रास्ते में परिचित और अन्य लोग भी वाहन में सवार होते गए और कुल छह लोग बोलेरो में बैठ गए। जैसे ही वाहन कार्यक्रम स्थल के नजदीक पहुंचा, ट्रक से भीषण टक्कर हो गई, जिससे यह हादसा हुआ।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक, दौरा किया रद्द

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को सीधी के बहरी तहसील में सोन नदी पर बने नवनिर्मित पुल का उद्घाटन करने वाले थे। यह पुल सीधी और सिंगरौली को जोड़ता है और क्षेत्र की कनेक्टिविटी के लिए अहम माना जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने अपना दौरा तत्काल रद्द कर दिया। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि यह दुर्घटना अत्यंत दुखद है। उन्होंने प्रशासन को घायलों के इलाज और परिजनों की सहायता के निर्देश दिए हैं और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना की।

घायलों का इलाज जारी, हालत गंभीर

रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज के सीएमओ डॉ. वायएस बघेल के अनुसार, घायलों में अजय जायसवाल (26 वर्ष), प्रिंस जायसवाल (30 वर्ष) और बालकृष्ण प्रजापति (30 वर्ष) शामिल हैं। तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सभी घायलों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

क्षेत्र में शोक की लहर

इस हादसे ने पूरे सीधी जिले को गमगीन कर दिया है। स्थानीय विधायक विश्वामित्र पाठक ने मुख्यमंत्री से कार्यक्रम स्थगित करने की अपील की थी और कहा कि जब पार्टी के एक पदाधिकारी के परिवार को इतना बड़ा नुकसान हुआ है, तो ऐसे में कार्यक्रम का आयोजन उचित नहीं होगा। हादसे की खबर सुनते ही बीजेपी और आमजन में शोक की लहर दौड़ गई है।