इतिहास रचने की दहलीज पर युजवेंद्र चहल, 3 विकेट लेते ही बना देंगे ये महारिकॉर्ड

Deepak Meena
Published:
इतिहास रचने की दहलीज पर युजवेंद्र चहल, 3 विकेट लेते ही बना देंगे ये महारिकॉर्ड

Yuzvendra Chahal : राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल 2024 में 200 विकेट के करीब पहुंच गए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में उनके पास यह कीर्तिमान हासिल करने का मौका होगा। यदि वे 3 विकेट ले लेते हैं, तो वे आईपीएल इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे।

चहल ने आईपीएल 2024 में अब तक 5 मैचों में 10 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में अपनी जगह बनाई हुई है। जसप्रीत बुमराह के बाद वे दूसरे नंबर पर हैं। चहल का आईपीएल करियर शानदार रहा है। उन्होंने 150 मैचों में 197 विकेट चटकाए हैं। उनके नाम 6 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल भी है।

यहां तक कि आईपीएल में 200 विकेट का आंकड़ा पार करना किसी भी गेंदबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। चहल के पास यह इतिहास रचने का मौका है और सभी की नजरें उन पर होंगी।