मशहूर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल धनश्री की फिरकी पर ‘क्लीन बोल्ड’, रचाई शादी, देखें तस्वीरें

Akanksha
Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने कोरियोग्राफर और यूट्यूब शख्सियत धनश्री वर्मा से शादी कर ली है. चहल ने सोशल मीडिया के माध्यम से मंगलवार रात को इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम और ट्विटर एकाउंट से शादी की तस्वीरें साझा की है. दोनों ही काफी खुश और सुंदर नज़र आ रहे हैं. युजवेंद्र चहल और धनश्री की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब जोर-शोर से वायरल हो रही है. उनके फैंस उन्हें इस नई यात्रा के लिए लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं.

चहल ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर शादी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि, ‘हमने ‘Once upon a time’ से शुरुआत की थी, और पाया कि ‘हम काफी खुश हैं’ क्योंकि धनश्री ने युजवेंद्र को हमेशा और उससे भी आगे के लिए ‘हां’ कह दिया है.’ इसके अलावा चहल ने इंस्टाग्राम पर भी शादी की दो तस्वीरें साझा की है. एक तस्वीर में यह नवविवाहित जोड़ा मुस्कुराता हुआ देखा जा सकता है.

 

बता दें कि आईपीएल 2020 में भी धनश्री चहल और आरसीबी टीम के साथ देखने को मिली थी. UAE में खेले गए आईपीएल के हालिया सीजन के दौरान दोनों को कई बार साथ देखा गया था. कपल की कई तस्वीरें भी इस दौरान जोर-शोर से वायरल हुई थी.

अगस्त 2020 में हुई थी सगाई…

चहल और धनश्री ने अगस्त 2020 में ही सगाई की थी. चहल ने सगाई की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की थी. बता दें कि जहां युजवेंद्र चहल भारतीय क्रिकेट टीम का एक अहम हिस्सा है, तो वहीं धनश्री एक कोरियोग्राफर है.