Yo Yo Honey Singh ने की Urfi Javed की जमकर तारीफ, उतरे एक्ट्रेस के समर्थन में बोले- ‘लोग उसके बारे में करते है बकवास

Simran Vaidya
Published on:

मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने यूनीक फैशन सेंस को लेकर खबरों में छाई रहती हैं। वह तक़रीबन हर दिन अपने नए-नए लुक से फैंस को हैरान कर देती हैं, जिसे लेकर कई लोग उनका सपोर्ट करते हैं, तो कई लोग उन्हें ट्रोल करते हैं। अब खबर ये आ रही हैं एक्ट्रेस के समर्थन में एक बार फिर हनी सिंह आ गए हैं।

Honey Singh ने किया उर्फी को सपोर्ट

Honey Singh to Collaborate with Urfi Javed aka Uorfi Says That Girl is Bold  and Brave - Entertainment News India - उर्फी जावेद के साथ एल्बम बनाएंगे हनी  सिंह! कहा- वो बाकी लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन है

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के साथ एक प्रेसवार्ता के बीच हनी सिंह ने उर्फी जावेद को लेकर बड़ा स्टेटमेंट दे दिया है। इसी के साथ सिंगर ने कहा कि ‘उर्फी जावेद एक लड़की है। वो बोल्ड कपड़े पहनती है। लोग उसके विषय में बकवास करते हैं, कुछ भी पहने वो उनका लुकआउट हैं। ये 2023 है। हम लोग कहां जा रहे।’

Also Read – 20 अप्रैल 2023 को लगने वाला है साल का पहला Surya Grahan, जानें आपकी राशि पर पड़ेगा कैसा प्रभाव

क्या बोले yo yo Honey Singh

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

सिंगर अपने गानों में महिलाओं के विरुद्ध विवादास्पद शब्द को लेकर रैपर ने कहा कि इनदिनों लोग कुछ अधिक संवेदनशील हो गए हैं। खासकर पढ़े-लिखे लोग अधिक संवेदनशील हैं। वे चीजों को गलत तरीके से ले रहे हैं। पहले समय में लोग अधिक इंटेलेक्चुअल थे। सिंगर और रैपर हनी ने कहा कि एजुकेटेड होने में और इंटेलेक्चुअल होने में बहुत अंतर है।

उर्फी से लड़कियों को सीख लेनी चाहिएएक बार फिर Urfi Javed के साथ खड़े हुए Honey Singh, बोले लोग उसके बारे में बकवास  करते हैं

यहां आपको बता दें कि इससे पहले भी हनी सिंह उर्फी जावेद का समर्थन कर चुके हैं। एक प्रमोशनल इवेंट के बीच हनी सिंह ने कहा था, ‘मुझे उर्फी जावेद काफी ज्यादा पसंद है। वह बहुत ही साहसी निडर और बहादुर है और अपने हिसाब से अपनी लाइफ जीती हैं। `