WTC Final: शुभमन गिल पर ICC का बड़ा एक्शन, पोस्ट शेयर करना पड़ा भारी, लगा इतना जुर्माना

Deepak Meena
Published on:
Shubman Gill

Shubman Gill: लंदन के ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में भारत को हराकर 209 रन से जीता और सभी फॉर्मेट में जीत हासिल करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। भारत का सपना एक बार एक टूट चुका है। बता दें कि, बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन और रोहित शर्मा के गलत डिसीजन से भारतीय टीम को अब और भी लंबा इंतजार करना होगा।

7 जून से 11 जून तक चले इस मुकाबले के बीच कई ऐसे भी मोमेंट आए जो कि अब मैच खत्म होने के बाद चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा है शुभमन गिल का आउट होना। दरअसल, शुभमन गिल को दूसरी पारी में आउट करार दिया गया। इस फैसले को लेकर अभी तक चर्चाएं हो रही है।

Also Read: Urfi Javed ने फिर उड़ाए लोगों के होश, पिज्जा से बचाई अपनी इज्जत, देखें वीडियो

क्रिकेट के बड़े दिग्गजों ने भी इस डिसीजन को लेकर काफी कुछ कहा है। ऐसे में गिल ने भी अपने ट्विटर से तस्वीर को शेयर किया था, जो कि अब चर्चाओं में हैं। वहीं गिल को ICC के अनुच्छेद 2.7 का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। ऐसे में उनकी 15% फीस काटी गई है। गिल को अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ (Richard Kettleborough) ने उन्हें आउट ही दिया था।

जिसके बाद कैमरून ग्रीन के इस कैच पर काफी बवाल मचा हुआ है। ICC के एक्शन के बाद दिल पर जुर्माना लगाया गया है। इतना ही नहीं स्लो ओवर करने के चलते टीम की पहले ही 100 प्रतिशत तक की फीस काट ली गई है। ऐसे में टूर्नामेंट हारने के साथ ही टीम इंडिया को काफी नुकसान भी हुआ है। लेकिन शुभ्मन गिल को 115 परसेंट फीस का नुकसान हुआ है।