WPL 2023 : मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर को बनाया कप्तान, नीता अंबानी ने की तारीफ

Share on:

नई दिल्ली : क्रिकेट (Cricket) प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जी हां, आपको बता दे कि 4 मार्च को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का आगाज गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुकाबले के साथ होने जा रहा है.

इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि भारतीय महिला टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को आगामी वूमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) में उन्‍हें कप्‍तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बताया जा रहा है कि मुंबई फ्रेंचाइजी ने हरमनप्रीत कौर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 1.8 करोड़ रुपये खर्च किये थे.

मैं लंबे समय से डब्ल्यूपीएल के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं: हरमनप्रीत कौर | I have been working hard for WPL for a long time: Harmanpreet Kaur

Also Read : इंदौर में आयोजित भारत-ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच की घंटी बजाकर होगी शुरुआत

गौरतलब है कि हरमनप्रीत कौर हाल ही में पहली ऐसी महिला क्रिकेटर बनी हैं जिन्‍होंने टी20 फॉर्मेट में अपने 150 मैच पूरे किए. इस मौके पर ख़ुशी जाहिर करते हुए मुंबई इंडियंस की सह-मालिक नीता अंबानी ने कहा, “हरमनप्रीत कौर महिला क्रिकेट में झूलन गोस्‍वामी (Jhoolan goswami) और शार्लेट एडवर्ड्स की तरह ही प्रेरणा सोत्र हैं.” झूलन और एडवर्ड्स मुंबई इंडिंयस की महिला टीम के कोचिंग स्‍टाफ का हिस्‍सा हैं.

Harmanpreet Kaur counts on positives after series loss against Australia

नीता अंबानी ने कहा, “हम हरमनप्रीत कौर को कप्‍तान के तौर पर देखने के लिए रोमांचित हैं. एक राष्‍ट्रीय कप्‍तान के तौर पर उन्‍होंने भारतीय टीम को काफी रोमांचक मैचों में जीत दिलाई हैं. मुझे विश्‍वास है कि जूझन और एडवर्ड्स के साथ मिलकर वो मुंबई की वूमेंस टीम को बेस्‍ट क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरणा देंगी.”

रिपोर्ट्स के मुताबिक वूमेंस प्रीमियर लीग में कुल पांच टीमें हिस्‍सा ले रही हैं. प्‍लेऑफ में तीन टीमें अपनी जगह बनाएंगी वहीं प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा जबकि दूसरे और तीसरे नंबर की टीम को नाकआउट मैच खेलकर फाइनल में अपनी जगह बनानी होगी.

Also Read : Indore : 56 दुकान पर तंदूरी चाय की चुस्की और पोहे का स्वाद लेने पहुंचे, भारतीय टीम के कोच Rahul Dravid