इंदौर में आयोजित भारत-ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच की घंटी बजाकर होगी शुरुआत

Share on:

इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच (india vs australia 3rd test match) की शुरुआत घंटी बजाकर की जाएगी। इस टेस्ट मैच के अवसर पर विशेष रूप से होलकर स्टेडियम स्थित खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम के सामने एक बड़ी पीतल की घंटी लगाई गई है। हर दिन खेल शुरू होने से पांच मिनट पहले खेल से जुड़ी हस्तियां घंटी बजाकर खेल शुरू होने का संकेत देंगी।

ज्ञातव्य है कि घंटी बजाकर मैच शुरू करने की परम्परा लार्ड्स लंदन और ईडन गार्डन कोलकाता सहित कई मैदानों द्वारा निभाई जाती है। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन भी अब होलकर स्टेडियम में इस परम्परा को जारी रखेगा।

Also Read : MP में कल से शुरू होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा, तनाव से बचने के लिए इन बातों का रखे ध्यान

इस टेस्ट मैच के पूर्व दोनों कप्तानों, एमपीसीए के पदाधिकारी, संजय जगदाले और रिचर्ड होलकर की उपस्थिति में भारत के पहले टेस्ट कप्तान स्व. सी.के. नायडू की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा। इस प्रतिमा को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रस्तावित म्यूजियम में रखा जाएगा। यह समारोह टॉस के तुरंत बाद होगा।