Mahakal Temple : UP के भक्तों ने बाबा महाकाल को अर्पित किए 10 KG से अधिक रजत आभूषण

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 19, 2024

उज्जैन : उत्तर प्रदेश के भक्तों ने भगवान महाकाल को 10 किलो से अधिक चांदी के आभूषण अर्पित किए हैं। इन आभूषणों में 1 मुकुट, 2 कुंडल, 1 छत्र और 11 मुंडों की माला शामिल है। इन चांदी के आभूषणों का कुल वजन 10828.000 ग्राम है।


देवरिया के बंशीधर तिवारी और विवेकनाथ तिवारी ने श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुरोहितों नवनीत शर्मा और रूपम शर्मा की प्रेरणा से यह भेंट अर्पित की। मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने चांदी के आभूषण स्वीकार किए और दानदाताओं को सम्मानित किया।

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक मृणाल मीना ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र, गौशाला, चिकित्‍सा आदि में भी अपनी श्रद्धानुसार दान भी करते हैं। समय-समय पर मंदिर के अधिकारी/पुजारी/पुरोहितों/मंदिर प्रबंध समिति सदस्‍यों व कर्मचारियों के माध्‍यम से भी भक्‍तों को मंदिर में दान करने के लिए प्रेरित किया जाता है।