सीएम विष्णुदेव साय की सौगात, छत्तीसगढ़वासी कर रहे अयोध्या धाम के दर्शन

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 27, 2025

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़वासियों को अयोध्या धाम का दर्शन कराने के लिए श्रीरामलला दर्शन योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत तीर्थयात्रियों को अयोध्या में रामलला का दर्शन कराया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा राज्य के स्थानीय निवासियों को अयोध्या धाम यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शासकीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से इसे लागू किया गया है। जिसके तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में सैकड़ों श्रद्धालुओं को श्री रामलला दर्शन योजना का लाभ प्राप्त हुआ है।


चयनित हितग्राहियों को योजना अन्तर्गत कराया जा रहा अयोध्या धाम दर्शन

योजना अन्तर्गत इस वर्ष 2025 में अयोध्या धाम जाने की निर्धारित तिथियों में हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। आगामी द्वितीय चरण में 27 अगस्त 2025 को स्पेशल ट्रेन अम्बिकापुर से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेगी। जिसमें 160 चयनित हितग्राहियों को श्री रामलला दर्शन योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा।