दीपावली पर मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को दिया खास गिफ्ट, बनीं 10 करोड़ की ”Rolls Royce Cullinan” की मालकिन

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 10, 2023

देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनका पूरा परिवार अपने बिजनेस के साथ ही परिवार में होने वाली हर एक एक्टिविटी को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बन जाता है। बता दे कि, अंबानी परिवार में होने वाले प्रोग्राम इतने ज्यादा चकाचौं वाले होते हैं कि उनकी चमक महीना तक सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है।

अंबानी परिवार में हमेशा फिल्में सितारों का आना जाना लगा रहता है। इस वजह से अंबानी परिवार हमेशा चर्चाओं का विषय बना रहता है। इतना ही नहीं अंबानी परिवार अपनी हर खुशियों को सभी के साथ में शेयर करना पसंद करते हैं। ऐसे में हाल ही में खबर आ रही है कि मुकेश अंबानी की धर्मपत्नी नीता अंबानी को दीपावली से पहले बेहद खास तोहफा मिला है।

नीता अंबानी अपने व्यक्तित्व के साथ ही अपने महंगे शौक के लिए भी जानी जाती है उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कर मौजूद है इस लिस्ट में अब एक और कर की एंट्री हो चुकी है। दरअसल, हालिया रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी को ‘रोल्स रॉयस कलिनन’ ब्लैक बैज एडिशन गिफ्ट की है। रिपोर्ट के अनुसार यह शानदार राइड लगभग 10 करोड़ रुपए की है।

जानकारी के अनुसार हाल ही में रोल्स रॉयस कलिनन’ को अंबानी के काफिले के साथ में देखा गया है इसके बाद से ही इस गाड़ी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अंबानी परिवार के पास काफी महंगी कारों का कलेक्शन मौजूद है उनके घर एंटीलिया में हर एक फ्लोर पर आपको एक स्पेशल कार पार्किंग देखने को मिल जाएगी। नीता अंबानी अपने महंगे शोक के लिए हमेशा चर्चाओं में रहती है।

अंबानी परिवार के पास कार कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार ‘बेंटले बेंटायगा’ है, जिसकी कीमत 3.85 करोड़ रुपए है। ‘मर्सिडीज-बेंज S600 गार्ड’ और ‘BMW 760 Li’ भी है, जिनकी कीमत 10 करोड़ और 1 करोड़ रुपए है। इन सभी महंगी राइड्स के अलावा, अंबानी के पास ‘एस्टन मार्टिन रैपिड’, ‘टेस्ला मॉडल एस’ और ‘फेरारी 812’ समेत कई अन्य लग्जरी कारें हैं।