School Holiday : छुट्टी की घोषणा, लगातार 10 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम का आदेश जारी

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: July 12, 2025
School holiday, School Holiday 2024, School Holiday Today, Delhi School Holiday

School Holiday : स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर है। एक बार फिर स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई है। नीलकंठ महादेव मंदिर में आयोजित कावड़ यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अब स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

अधिकारियों को दिशा निर्देश

विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों में 12 जुलाई से 23 जुलाई तक अवकाश घोषित किया गया है। दरअसल उत्तराखंड के पौड़ी जिले में कावड़ यात्रा को देखते हुए स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र को बंद रखा जाएगा। जिलाधिकारी स्वामी भदोरिया ने संबंध में आदेश जारी करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है।

हर साल सावन में लाखों श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए नीलकंठ महादेव मंदिर पहुँचते हैं। पिछले साल 17 लाख से अधिक श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में शामिल हुए थे। इस वर्ष और अधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए सुरक्षा ट्रैफिक और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

जिलाधिकारी ने बताया है कि यात्रा मार्ग और मंदिर परिसर में भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में जनता इंटर कॉलेज नीलकंठ राजकीय इंटर कॉलेज देवली गंगाभोगपुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नीलकंठ गंगा भोगपुर, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय गट्टूगाड मैं स्कूलों को बंद रखा जाएगा।

वही टोली, कोठार, जोक, किरमोला, गंगाभोगपुर इत्यादि जगहों पर आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखा जाएगा। सभी निजी स्कूलों में भी यह आदेश प्रभावी रूप से लागू रहेंगे।

जिलाधिकारी स्वाति भदोरिया का कहना है कि सुरक्षा भीड़ प्रबंधन और कावड़ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कदम उठाया गया है। शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इसका पालन सुनिश्चित किया जाए।