MP

Russia Ukraine Meeting LIVE : यूक्रेन और रूस के युद्ध पर आज लगेगा विराम? दोनों देशों के बीच बातचीत हुई शुरू!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: February 28, 2022

Russia Ukraine Meeting in Belarus: आज यूक्रेन और रूस (Ukraine vs Russia) के बीच जंग रोकने को लेकर फैसला हो सकता है. दरसअल, हाल ही में बेलारूस में रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत शुरू हो गई है. इस मामले पर राष्ट्रपति कार्यालय का कहना है कि रूस के साथ बातचीत का अहम मुद्दा युद्धविराम है.

यह भी पढ़े – Ukraine vs Russia: यूक्रेन में बंकर में फंसा इंदौर का छात्र, माता-पिता ने सांसद लालवानी से लगाई मदद की गुहार

Russia Ukraine Meeting LIVE : यूक्रेन और रूस के युद्ध पर आज लगेगा विराम? दोनों देशों के बीच बातचीत हुई शुरू!

वहीं, हाल ही में इस बैठक के पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ट्वीटर अक्कोउट से कुछ ट्वीट भी किए हैं. जिसमें उन्होंने रूस के सैनिकों से अपील की है. रूस और यूक्रेन के बीच चौथे दिन भी युद्ध जारी हैं. खबर हैं कि रूस की सेना यूक्रेन के खार्किव शहर में प्रवेश कर चुकी हैं और लगातार निशाना बना रही हैं. हालांकि रूस का सबसे बड़ा टारगेट यूक्रेन की राजधानी कीव शहर हैं. रुसी सेना लगातार कीव की तरफ बढ़ रही हैं जिससे यूक्रेन की चिंताए बढ़ गई हैं.

यह भी पढ़े – यूक्रेन पर हमला: क्या यह ‘नाजीवाद’ और ‘नवनाजीवाद’ की लड़ाई है?

दूसरी ओर यूक्रेन में फंसे छात्र बंकर में दिन-रात भूक और प्यास से तड़प रहे हैं. उनके लिए खाने-पीने का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. रोमनिया बॉर्डर पर 2 दिन से भारत वापसी के इंतजार में रुके 20 विद्यार्थियों में इंदौर के विभोर शर्मा भी मौजूद हैं. विभोर के पिता से सांसद शंकर लालवानी आज मुलाकात भी करने जा रहे हैं.