मारा गया ISIS का मुख्या, NDS ने किया खुलासा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 2, 2020
terrorist

नई दिल्ली। आईएसआईएस  का एक औैर मुख्या मारा गया। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार असदुल्लाह ओरकजई आईएसआई का खुफिया प्रमुख था। जिसे नेशनल डाइरेक्ट्रेट ऑफ सिक्योरिटी ने मार गिराया है।

एक विदेश न्यूज एजेंसी के मुताबिक अफगान की  नेशनल डाइरेक्ट्रेट ऑफ सिक्योरिटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय की स्पेशल यूनिट ने असदुल्लाह ओरकजई को एक टार्गेटिड ऑपरेशन में मार दिया है, वो पाकिस्तानी नागरिक था। उसे जलालाबाद के नजदीक ऑपरेशन में ढेर किया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ओरकजई अफगानिस्तान में कई घातक हमलों में शामिल रह चुका है।

यहीं नहीं ओरकजई किसी बड़े आतंकी हमले की सजिश भी रच रहा था। नेशनल डाइरेक्ट्रेट ऑफ सिक्योरिटी ने ये भी कहा कि अफगानिस्तान के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों को यह याद रखना चाहिए कि अफगानिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में एक प्रमुख भूमिका में है और आतंकवादियों की जड़ों को कुचल कर रख देगा। बता दें कि 4 अप्रैल को नेशनल डाइरेक्ट्रेट ऑफ सिक्योरिटी ने अब्दुल्ला ओरकजई की गिरफ्तारी की घोषणा की थी। जिसे असलम फारूकी के नाम से जाना जाता है।