पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक

ashish_ghamasan
Published:

इस्लामाबाद। पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं देखी गई थीं।

मिली जानकारी के मुताबिक इमरान खान के पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका चेकअप हुआ। मेडिकल चेकअप के बाद इमरान अस्पताल से निकलकर अपने घर आ चुके हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, पाकिस्तान की राजनीतिक स्थिती संकटपूर्ण बनी हुई है।

Also Read – राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब को 4 विकेट से हराया, इन टीमों का बिगाड़ा प्लेऑफ का खेल