अमेरिका में फिर बढ़ा कोरोना से मौत का आंकड़ा, एक दिन में हुई चार हजार मौतें

Mohit
Published on:

दुनियाभर में कोरोना की तीसरी लहार ने काफी चिंता का माहौल बना रहा रखा है. वहीं, दूसरी ओर इन दिनों अमेरिका में कोरोना संक्रमण काफी तेजी फैलता दिखाई दे रहा है. यहां दिन पर दिन हालात काबू से बाहर जाते दिखाई दे रहे है. बीते महीनों में अमेरिका में हर रोज मरने वालों का आंकड़ा करीब 769 आता था. जोकि अब बढ़ गया है.

यहां अब चार महीने बाद एक दिन में मरने वालों की संख्या एक हजार के पार आई है. अमेरिका में कोरोना का डेल्टा वैरिएंट उन जगहों पर सबसे ज्यादा घातक है, जहां वैक्सीन लगाने की रफ़्तार कम है. इसी के चलते बीते कुछ दिनों से कोरोना से हो रही मौत का आंकड़ा तेजी से हर रोज बढ़ता जा रहा है. जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में अमेरिका में करीब एक हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य अप्रैल के बाद यह संख्या सबसे ज्यादा है। बाइडन प्रशासन ने माना है कि संक्रमण की गति तेज है। यही कारण है कि अब कई स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। एयरपोर्ट, हवाई जहाज, ट्रेन और बसों में मास्क की अनिवार्यता कर दी गई है। इधर टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबाट कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा, न्यूजीलैंड में छह माह से कोरोना का एक भी मरीज नहीं था, कल एक मरीज के मिलने के बाद आज फिर छह नए मरीज मिले हैं। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कल ही लाकडाउन की घोषणा कर दी थी, अब मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है।