चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, अब भूटान की जमीन पर किया कब्जा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 20, 2020

चीन अपनी विस्तारवादी सोच के लिए सारी दुनिया से आलोचना झेल रहा है लेकिन फिर भी वो अपने पुराणी रवैये से ही काम कर रहा है। चीन ने एक बार फिर से अपने पडोसी देश पर कब्ज़ा किया है। ताजी जानकारी के अनुसार अब चीन ने भूटान के एक इलाके में कब्ज़ा करते हुए अपना गांव बसा लिया है। यह जगह भारत के डोकलाम से मात्र 9 किलोमीटर दूर है। बता दे कि पूर्व में इस जगह पर ही भारत और चीन की सेना आमने-सामने आ गई थी। चीन की इस हरकत की पोल वहीं के एक पत्रकार ने खोल दी लेकिन अब वो ट्वीट्स को डिलीट कर दिया गया।

नेपाल की जमीन पर चीन ने पहले ही कब्जा कर चूका है
चीन ने अभी कुछ समय पूर्व ही नेपाल की 150 हेक्‍टेयर जमीन पर कब्जा किया था। चीनी सेना ने नेपाल के लिमी घाटी और हिल्‍सा को पार कर लिया और पत्‍थर के बने पिलर को हटा दिया। यही पिलर को हटा कर चीन ने नेपाल की सीमा को छोटा कर लिया। चीन ने अब उस इलाके को अपना सैन्‍य ठिकाना बना रही है।

चीन की नजर भूटान पर
चीन द्वारा दी गयी इस हरकत से भारत की चिंता बढ़ गई है। इसकी मुख्य वजह है की भूटान के पास बहुत ही सिमित सैन्य बल है और भारत और भूटान के सम्बन्ध बहुत ही दोस्ताना है। फिलहाल भूटान की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया की आखिर उन्होंने चीन को ऐसा क्यों करने दिया है।