विएना हमले के बाद ऑस्ट्रिया ने भारत पर उसका दूतावास बंद करने का लिया फैसला

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 3, 2020

नई दिल्ली: ऑस्ट्रिया के विएना में हुए आतंकी हमले के बाद, ऑस्ट्रिया के दूतावास ने यह जानकारी जारी की है कि भारत में स्थित उसका दूतावास 1 नवंबर तक बंद रहेगा। वह से जारी जानकारी में यह पता चला है कि एहतियात के तौर पर ऑस्ट्रिया दूतावास ने यह फैसला लिया है।

दरअसल, ऑस्ट्रियाके राजधानी वियना में सोमवार शाम को कुछ बंदूकधारियों ने लॉकडाउन लागू होने से पहले बाहर घूम रहे लोगों पर गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में करीब दो लोगों की मौत हुई है जिसमे एक हमलावर भी शमिल है और साथ ही 15 अन्य जख्मी हुए हैं। ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबस्टियन कुर्ज़ ने बताया कि , ‘मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी पुलिस एक हमलावर को ढेर करने में सफल रही। ‘

कुर्ज़ ने कहा कि “हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे कि आतंकवादी हमें डराएं. हम हर तरीके से इन आतंकी हमलों से लड़ेंगे.’ पुलिस ने बताया कि शहर की एक सड़क पर रात आठ बजे के बाद कई गोलियां चलाई गईं. गोलीबारी छह स्थानों पर हुई है। “

ऑस्ट्रिया के प्रमुख सुरक्षा दल ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि अधिकारियों का मानना है कि कई बंदूकधारी इसमें शामिल हैं और पुलिस का अभियान अब तक जारी है। गृह मंत्री कार्ल नेहम्मर ने सरकारी प्रसारक ओआरएफ को बताया, ‘यह एक आतंकी हमला लगता है। ‘

मोदी ने की आतंकवादी हमले की निंदा की
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इस मामले की निन्दा करते हुए कहा की ‘वियना में कायराना आतंकी हमले से स्तब्ध और दुखी हूं. इस घड़ी में भारत, ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं.’