इंदौर : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले आरपियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(क्राइम) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त (क्राईम ब्राँच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।
इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच इंदौर में आवेदक द्वारा धोखा धडी संबंधी शिकायत की थी जिसकी जांच पुलिस उपायुक्त (अपराध) निमिष अग्रवाल के निर्देशन में फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल से कराई गई और आवेदक से फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदक को वर्ल्ड मार्ट नेटवर्क कंपनी की फर्जी डीलरशीप एजेंसी दिलवाने एवं उसके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कस्टमर उपलब्ध करवाने का बोलकर आवेदक से 12,500/– रू पैसे लेकर कस्टमर उपलब्ध न करवाकर आवेदक झूठ बोलकर की कस्टमर की डिमांड ज्यादा प्रोडक्ट्स की है इसलिए 50 हजार और पैसे दे और उसपर आवेदक को 15 हजार का एक्स्ट्रा प्रॉफिट होगा इस प्रकार आवेदक से 62,500/– रू लेकर कोई प्रोडक्ट नहीं दिया और आवेदक से और पैसे की मांग करते हुए ठगी की गई।
Must Read : Ghamasan Exclusive: ये बदले की आग से ज़्यादा लापरवाही की आग है
जिस पर क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा आवेदक से फर्जी कंपनी के बैंक खाते व अन्य जानकारी लेकर जांच कर क्राइम ब्रांच व थाना तुकोगंज पुलिस को साथ लेकर ACP (क्राइम ब्रांच) निमिष देशमुख के द्वारा तुकोगंज थाना क्षेत्र के न्यू पलासिया स्थित प्रिंसेस पैराडाइस बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर 404 नं पर स्थित फर्जी कंपनी पर रेड मारकर कार्यवाही करते हुए ठग आरोपीयो (1).घनश्याम पाटीदार पिता कंवरलाल निवासी गली नं 1 विकाश नगर इंदौर (2).देवराज पिता लखनलाल चौधरी निवासी वल्लभ नगर इंदौर (3).उमेश मेहरा पितासुनिल निवासी 201 पंचम की फेल,इंदौर (4). अशोक पाटीदार पिता संतोष निवासी सिंधी की दुकान के पास मूसाखेड़ी इंदौर (5).उज्जवल व्यास पिता दीपक बाणगंगा नाका इंदौर (6).रविशंकर सिंह पिता कैलाश निवासी नामदेव का मकान वाली गली नंबर 3 कृष्णा किराना स्टोर नंदा नगर इंदौर (7)हर्षित राव करंजकर पिता प्रकाश निवासी सुखलिया, हीरा नगर इंदौर एवं 14 महिला आरोपी सहित कुल 21 आरोपियों को पकड़ा ।
आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करते आरोपीयो के द्वारा थाना तुकोगंज क्षेत्र के न्यू पलासिया स्थित प्रिंसेस पैराडाइस बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर 404 नं पर ऑफिस से संचालित वर्ल्ड मार्ट नेटवर्क कंपनी का कॉल सेंटर जहां से कंपनी के नाम से 6262062400, 6262018599, 9584800109, 7470516171 नंबर से कॉल के द्वारा ग्राहकों से संपर्क कर उन्हे पार्ट टाइम अपने घर के आस–पास के एरिया बिजनेस कंपनी की डीलरशिप एजेंसी दिलाने एवं प्रोडक्ट भी कंपनी के कस्टमर को बेचने का बोलकर उनको प्रत्येक प्रोडक्ट डिलीवरी पर 1 हजार रुपए का प्रॉफिट होकर दिन में 2 से 3 प्रोडक्ट कस्टमर देने के नाम पर झूठे विश्वास में लेकर कई आवेदकों से पैसे ऑनलाइन पेमेंट अपने अकाउंट में करवाकर उन्हें कस्टमर एवं प्रोडक्ट्स नहीं भेजते हुए ठगी करना कबूला। आरोपियों से 03 दर्जन से अधिक मोबाइल, कंप्यूटर्स एवं ठगी के शिकार ग्राहकों की लिस्ट जिनमे करोड़ो का हिसाब किताब सहित अन्य सामग्री बरामद कर सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना तुकोगंज में धारा 420,406,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।