दिवाली से पहले सीएम योगी का बड़ा तोहफा, 160 परिवारों को सौंपी नए फ्लैट्स की चाबियां

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 11, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली से पहले शुक्रवार को देवरिया बाईपास स्थित पाम पैराडाइज हाई-राइज बिल्डिंग में 160 परिवारों को ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट्स की चाबियां वितरित कीं। इसमें 80 फ्लैट्स आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के और 80 फ्लैट्स निम्न आय वर्ग (एलआईजी) के लिए आरक्षित हैं।


इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की कुल 118 करोड़ रुपये की 50 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इसी अवसर पर उन्होंने पौधारोपण का कार्यक्रम भी संपन्न किया।

160 परिवारों को मिला खास उपहार

कार्यक्रम में संबोधन देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर परिवार की यह आकांक्षा होती है कि उसका अपना घर हो। आज 160 परिवारों को दीपावली के अवसर पर यह खास उपहार मिला है। कार्तिक मास के शुभ समय में यह उपलब्धि और भी महत्वपूर्ण बन जाती है। औसतन प्रत्येक परिवार में 5-6 सदस्य होने के कारण लगभग 700-800 लोग सीधे इस लाभ से जुड़े हैं।

पूरी पारदर्शिता के साथ हुआ फ्लैट वितरण

सीएम योगी ने कहा कि फ्लैट वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ है। जीडीए की हाउसिंग योजना में 40 विस्थापित परिवारों को प्राथमिकता दी गई, जबकि शेष 120 परिवारों का चयन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया गया। कुल 9,000 से अधिक आवेदनों में से 160 परिवार इस योजना का लाभ प्राप्त करने में सफल रहे हैं।

विकास प्राधिकरण को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बाकी जरूरतमंदों के लिए आवास वितरण की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाए। ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स 35 वर्ग मीटर के हैं, जिनकी बाजार कीमत 13-15 लाख रुपये है, लेकिन सब्सिडी के तहत इन्हें केवल 5.40 लाख रुपये में उपलब्ध कराया गया।

41 वर्ग मीटर के एलआईजी फ्लैट्स, जिनकी बाजार कीमत 19-20 लाख रुपये है, केवल 10.80 लाख रुपये में उपलब्ध कराए गए। उन्होंने कहा कि जब सरकार और जनप्रतिनिधि ईमानदार रहेंगे, तो गरीबों को अपना घर मिलने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।