World Aplastic Anemia Day: शहर में एनीमिया के प्रति जागरूकता फैलाने निकल पड़ा एनीमिया रथ

इंदौर। विश्व अप्लास्टिक एनीमिया दिवस के उपलक्ष्य में पाँच दिवसीय जागरुकता अभियान में एनीमिया रथ को इन्दौर सांसद शंकर लालवानी तथा समाजसेवी सुश्री जनक पलटा एवं श्रीमती माला ठाकुर ने हरी झण्डी दिखाकर शहर में भ्रमण हेतु रवाना किया। उक्त अवसर पर डॉ. ए.के. द्विवेदी, डॉ. भूपेंद्र गौतम, डॉ. ऋषभ जैन, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ.जितेन्द्र पुरी सहित बड़ी संख्या में आयुष चिकित्सा के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

World Aplastic Anemia Day: शहर में एनीमिया के प्रति जागरूकता फैलाने निकल पड़ा एनीमिया रथ

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्दौर सांसद श्री शंकर लालवानी ने अपने उद्बबोधन में कहा कि जिस तरह से इन्दौर पूरे देश में स्वच्छता में नम्बर वन आया है, उसी तरह से स्वास्थ्य में भी नम्बर वन बनेगा, इस दिशा में डॉ. द्विवेदी द्वारा किये जा रहे प्रयास मील के पत्थर साबित होंगे।

World Aplastic Anemia Day: शहर में एनीमिया के प्रति जागरूकता फैलाने निकल पड़ा एनीमिया रथ

World Aplastic Anemia Day: शहर में एनीमिया के प्रति जागरूकता फैलाने निकल पड़ा एनीमिया रथ

जनक पलटा ने अपने उद्बबोधन में कहा कि आज की युवा पीढ़ी को घर में उपलब्ध बहुमूल्य खाद्य पदार्थों की जानकारी इस रथ के द्वारा दी जायेगी। डॉ. द्विवेदी द्वारा किये जा रहा यह प्रयास अत्यन्त सराहनीय है।

must read: सियागंज व्यापारी एसोसिएशन का छलका दर्द कहा, पुलिस Sampling के नाम पर करती हैं परेशान

सुश्री जनक पलटा की उपस्थिति में सांसद श्री शंकर लालवानी ने भी निःशुल्क रक्त (ब्लड) परीक्षण कराया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य महिलाओं का भी निःशुल्क रक्त (हीमोग्लोबिन) परीक्षण किया गया।

World Aplastic Anemia Day: शहर में एनीमिया के प्रति जागरूकता फैलाने निकल पड़ा एनीमिया रथसाथ ही लोगों को गुड़ चना/खारक (छुहारा) वितरित कर घर में उपलब्ध खाद्य सामग्रियों में जैसे भुना चना (देशी) गुड़, गरम दूध (हल्दी के साथ), बादाम, सोयाबीन, पालक, पपीता, पिण्ड खजूर, सत्तू (चना, जौ) गुड़ के साथ, गेहूँ का दलिया गुड़ दूध से बना हुआ, आँवला मुरब्बा/आँवला कैण्डी, गाजर, चीकू, चुकन्दर, सेब, अनार, किशमिश, छुहाड़ा, मुनक्का, अंजीर तथा माँसाहारियों के लिए मछली व अण्डा का सेवन कर रक्त (खून) बढ़ाने की सलाह दी गयी।

विशिष्ट अतिथि डॉ. वैभव चतुर्वेदी एवं विशेष अतिथि डॉ. भूपेन्द्र गौतम तथा श्रीमती माला ठाकुर ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम संचालन श्री दीपक उपाध्याय ने किया। अतिथि स्वागत श्री विनय पाण्डेय ने तथा आभार श्री राकेश यादव ने व्यक्त किया।