खरगोन ज़िले के रावेरखेड़ी में स्थित महान योद्धा पेशवा बाजीराव की समाधि स्थल(mausoleum of great warrior Peshwa Bajirao) को सँवारने का कार्य प्रारंभ हो गया है। समाधि स्थल के विकास की डिज़ाइन तैयार कर ली गई है और संबंधित निर्माण एजेंसियों द्वारा टेंडर जारी कर दिए गए हैं। संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रस्तावित कार्यों और योजना की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर खरगोन श्रीमती अनुग्रहा पी., अपर आयुक्त श्रीमती रजनी सिंह, संयुक्त आयुक्त श्री रजनीश श्रीवास्तव सहित लोक निर्माण विभाग पर्यटन और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Must Read: UP Election 2022: अखिलेश ने नहीं दिया बेटे को टिकट, इस सदमें ने ली पूर्व मंत्री की जान!
संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने कहा कि आगामी 28 अप्रैल को महान पेशवा की पुण्य तिथि है। इस दिन तक यहाँ स्थापित होने वाली प्रतिमा के लोकार्पण सहित अन्य तैयारी पूर्ण कर ली जाए। बैठक में बताया गया कि पेशवा बाजीराव की 14 फ़ुट ऊँची लगभग सवा दो टन वज़न की प्रतिमा समाधि स्थल के निकट ही स्थापित की जाएगी। प्रतिमा के लिए माँ नर्मदा के बैक वॉटर में पैडस्टल तैयार किया जाएगा। अश्व पर सवार यह प्रतिमा यहाँ आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं में प्रेरणा का संचार करेगी। बताया गया कि जिस अश्व पर प्रतिमा स्थापित रहेगी उसके तीन पैर पेडस्टल पर और एक पैर हवा में रहेगा।
Must Read: Budget Session: राजनीति में ज़िंदा हैं तहजीब, स्मृति ईरानी ने छुए मुलायम सिंह के पैर
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा की समाधि स्थल के निकट रामेश्वर महादेव मंदिर तक पहुँचने के लिए एक पैदल पुल भी बनाया जाए। यहाँ माँ नर्मदा के तट पर एक सुंदर घाट भी बनाया जाएगा जिसकी डिज़ाइन तैयार कर ली गई है। यहाँ एक म्यूज़ियम भी बनेगा और यात्री निवास भी तैयार होगा। समस्त कार्यों के लिए भोपाल की आर्किटेक्ट परिकल्पना डिज़ाइनर्स द्वारा डिज़ाइन बना ली गई है। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने रामेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस स्थल का समग्र विकास माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप किया जाए। समाधि स्थल के निकट ही पानी में एक दूसरा पेडस्टल तैयार कर यहाँ एक विशाल ध्वज भी स्थापित किया जाएगा।