T20 WC: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ये मैच विनिंग गेंदबाज हुई बाहर

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइनल मैच (first semi final match) आज भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर (fast bowler pooja vastrakar) सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गई हैं। उनके बाहर होने की वजह उनकी बीमारी बनी हैं।

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का भी इस मैच में खेलना मुश्किल है। मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को कमजोर माना जा रहा है। जानकारी के लोए आपको बता दे कि, पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में उप कप्तान स्मृति मंधाना (Vice Captain Smriti Mandhana) भी चोटिल होने की वजह से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाई थी।

पूजा वस्त्राकर को सांस लेने में परेशानी हो रही है। उनके गले में संक्रमण हुआ है। पूजा वस्त्राकर की जगह टीम में अब स्नेह राणा को शामिल किया गया है। महिला T20 विश्व कप 2023 में अब तक पूजा वस्त्राकर का प्रदर्शन वैसे कुछ खास नहीं रहा है। बता दे कि, साउथ अफ्रीका (South Africa) में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के आठवें एडिशन का आयोजन हो रहा है। भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की है।

Also Read – पवन खेड़ा दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार! धरने पर बैठे कांग्रेसी नेता, जयराम बोले- हम नहीं डरेंगे

बता दें कि कप्तान हरमनप्रीत कौर के खेलने पर कभी संशय बना हुआ है। जानकारी सामने आ रही है कि, अगर हरमनप्रीत मैच नहीं खेलती हैं, तो उप-कप्तान स्मृति मंधाना टीम की कमान संभालती हुए नजर आ सकती हैं। स्नेह राणा ने भारत के लिए अब तक 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है और उसमें उऩ्होंने 6.11 की इकॉनमी के साथ 24 विकेट अपने नाम किए है।