‘कल्कि 2898 AD’ के रिलीज के साथ ही अहम सीन लीक, दीपिका पादुकोण से है खास कनेक्शन

srashti
Published on:

प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ पूरे भारत के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है।

इस फिल्म को लेकर देश-विदेश के फैंस काफी उत्साहित थे. अब सभी का इंतजार खत्म हो गया है, प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। लेकिन रिलीज होते ही फिल्म के कुछ सीन सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं।

‘इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं’

प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ ने पूरे भारत के सिनेमाघरों में धूम मचा दी है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है. इस फिल्म को लेकर देश-विदेश के फैंस काफी उत्साहित थे. अब सभी का इंतजार खत्म हो गया है, प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। लेकिन रिलीज होते ही फिल्म के कुछ सीन सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं।


हालांकि, अक्सर जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो उसके सीन या पूरी फिल्म ही लीक हो जाती है। लेकिन ‘कल्कि 2898 AD’ के लीक हुए सीन्स को फिल्म का मुख्य हिस्सा माना जा रहा है। सामने आए वीडियो में प्रभास को अपने हाथों से कोई भारी चीज पकड़े हुए देखा जा सकता है। सामने से दिखाने पर इस पर एक मूर्ति बनी हुई है। लेकिन जैसे-जैसे सीन आगे बढ़ता है दीपिका पादुकोण नजर आती हैं।

‘सीन में दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट लग रही हैं’

गौरतलब है कि इस सीन में दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं। उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। हालांकि ये सीन फिल्म की कहानी से कैसे जुड़ा होगा ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन इसे देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘कल्कि 2898 AD’ का ये सीन बेहद अहम होगा. इसके अलावा भी कई वीडियो सामने आए हैं।


एक वीडियो में प्रभास सुपरमैन स्टाइल में उड़ान भरते और दुश्मनों को तबाह करते नजर आ रहे हैं. एक्स पर यूजर्स इस तस्वीर को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। उम्मीद है कि ‘कल्कि 2898 AD’ अपने ओपनिंग डे पर 200 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है। फिल्म का बजट भी अच्छा है।