स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओ का सम्मान

Rishabh
Published on:

दिनांक 06 फरवरी 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि स्वच्छत सर्वेक्षण 2021 में शहर के नागरिको के अधिक से अधिक सहयोग को दृषि्टगत रखते हुए, शहर में विभिन्न प्रतियोगिताऐं जिनमें प्लासि्टक पि्रमियर लीग पीपीएल, आॅडियो जिंगल, शाॅर्ट फिल्म, पोस्टर, ड्राइंग, वाॅल पेटिंग, स्ट्रीट प्लेय प्रतियोगिताओ के विजेताओ को आज सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. पवन कुमार शर्मा, विधायक व पूर्व महापौर मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, आयुक्त प्रतिभा पाल, कि्रकेटर संजय जगदाले, सुशील दोषी,  अमय खुरासिया, द्वारा प्रथम, दि्वतीय व तृतीय विजेताओ को चेक, प्रशसि्त पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, श्रृंगार श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री अनूप गोयल, अधीक्षण यंत्री  महेश शर्मा, विभिन्न प्रतिभागी, विजेता व सफाई मित्र उपसि्थत थे।

इस अवसर पर अतिथियो द्वारा स्वच्छ इंदौर प्रतियोगिता के सभी विजेताओ को पुरस्कार के वितरण के साथ ही पीपीएल टीम की विजेता टीम रेड एफएम को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। पीपील टीम के मेन्टार्स का सम्मान, पीपीएल एफएम टीम के रेड एफएम, माय एफएम, बिग एफएम, रेडियो मिर्ची का सम्मान, टीम विनर का सम्मान किया गया, साथ ही पीपीएल 2.0 का शुभारंभ व ट्राॅफी का अनावरण भी अतिथियो द्वारा किया गया।

संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. पवनकुमार शर्मा ने कहा कि आप सभी ने स्वच्छ सर्वेक्षण के लिये बहुत ही अच्छी तैयारी कर रखी है, जब स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम आएगी तो हमारे सारे कामो को देखेगी। आप सभी सफाई मित्र व डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनो के हेल्पर अपने कार्य को सकारात्मक रूप से करते रहे, नागरिको से कचरा संग्रहण के दौरान शांतिपूर्ण व्यवहार बनाए रखे।

इंदौर देश का पहला ऐसा शहर होगा जहां पर शत-प्रतिशत सीवरेज लाईन को टेप कर सीवरेज नेटवर्क से जोडा गया है। नगर निगम इंदौर द्वारा शहर की कान्ह व सरस्वती नदी के शुद्धीकरण के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। कान्ह व सरस्वती नदी व शहर में सि्थत अन्य नालो की सफाई के पश्चात किसी भी तरह का कोई भी कचरा व गंदगी इनमें ना डाले। आप सभी के सहयोग से इंदौर स्वच्छता का पंच जरूर लगाएगा।

विधायक व पूर्व महापौर मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड ने कहा कि इंदौर में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाले निगम अधिकारी, कर्मचारी व स्वच्छता के ब्राण्ड एम्बेसेटर सभी को मैं बधाई देना चाहती हॅू। जब मैं ओडीएफ सर्वे के नागरिको को जागरूक करने के लिये जाती थी तो उस समय बच्चे भी ओडीएफ के प्रति नागरिको को जागरूक करने में सहयोग करते थे। शहर के जागरूक नागरिको के सहयोग के परिणाम स्वरूप इंदौर देश में 4 बार नंबर वन स्वच्छ शहर रहा है, और इंदौर स्वच्छता का पंच जरूय लगाएगा। आप सभी को बधाई व शुभकामना।

आयुक्त पाल ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के क्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन निगम द्वारा किया गया, जिसके तहत शहर को प्लासि्टक बनाने के उददेश्य से प्लासि्टक पि्रमियर लीग पीपीएल का आयोजन किया गया था, इस पीपीएल में प्रथम स्थान प्राप्त रेड एफ रेडियो चैनल को सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही निगम द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता इसमें चयनित प्रथम, दि्वतीय व तृतीय स्थान के विजेताओ का क्रमशः रूपये 25 हजार, 15 हजार, 10 रूपये का चेक, मोमेंन्टो व प्रशसि्त पत्र देकर सम्मान भी किया गया।

जिनमें  आॅडियो जिंगल प्रतियोगिता में प्रथम  हेमंत विद्यार्थी, दि्वतीय श्री प्रबल जैन, तृतीय श्री अक्षय पंडया

शाॅर्ट फिल्म प्रतियोगिता में प्रथम जीतु खिलनानी, दि्वतीय  उज्जवल सराफ, तृतीय श्री देवांशी तनवे

पोस्टर व ड्रांइंग प्रतियोगिता में प्रथम  संजय लाहोरी, दि्वतीय  जयंती कोठारी, तृतीय समीक्षा शिन्दे

वाॅल पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम रशीद हबीब खान, दि्वतीय  बाबु शंकर माराठे, तृतीय मनोज दीपक तोमर

स्ट्रीट प्लेय प्रतियोगिता में प्रथम  केशव शर्मा, दि्वतीय  शालिनी चैहान, तृतीय रूपाली जैन।