ऑस्कर से 10 साल के लिए बैन हो गए Will Smith, थप्पड़ मारना पड़ा भारी

Pinal Patidar
Published on:

पिछले कुछ दिन पहले ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) की सेरेमनी (Ceremony) में हॉलीवुड (Hollywood) के एक्टर विल स्मिथ (Actor Will Smith) ने मशहूर कॉमेडियन (Comedian) क्रिस रॉक (Chris Rock) को थप्पड़ मार दिया था। वो थप्पड़ अब वापिस विल स्मिथ को हि आकर लगा। आपको बता दें हुआ यूं कि ऑस्कर ने 10 साल के लिए उनको बैन कर दिया है। विल स्मिथ अब एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के किसी भी फंक्शन में ना तो वर्चुअली और ना ही पर्सिनली तरीके से शामिल हो सकेंगे। हालांकि उनको इस साल के ऑस्कर में किंग रिचर्ड फिल्म के लिए जो अवॉर्ड मिला है वो वापिस नहीं लेंगे।

Also Read – Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding Date Confirm : 16-17 अप्रैल नहीं, इस खास दिन शादी करेंगे रणबीर-आलिया

Will Smith Apologizes to Chris Rock, Faces Academy Investigation for Slap -  WSJ

विल स्मिथ के ऊपर 8 अप्रैल से आने वालें 10 सालों के लिए बैन लग गया है। ऑस्कर एकेडमी ने जवाब दिया है कि – ‘ विल स्मिथ ने जो ऑस्कर अवॉर्ड में किया है उनके व्यवहार को देखने के बाद हम ये कार्रवाई हमारे मेहमानों और कलाकारों की सेफ्टी के लिए कर रहे ताकि हमारे दर्शकों का विश्वास हमारे ऊपर बना रहें।’

हालांकि विल स्मिथ के बैन होने के बाद कई लोगों का कहना है कि उनसे उनका अवॉर्ड भी ले लेना चाहिए, लेकिन ऑस्कर ने मना कर दिया क्यूंकि जब हार्वे वाइनस्टीन और रोमन पोलांस्की के ऊपर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज हुआ था तब भी उनसे उनका ऑस्कर नहीं लिया गया था।

क्यों मारा विल स्मिथ ने थप्पड़ ?

आखिर ऐसा क्या हुआ था जो विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया था ? इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड के सेरेमनी में कॉमेडियन क्रिस रॉक स्टैंड अप कॉमेडी कर रहे थे और कॉमेडी करते हुए उन्होंने विल स्मिथ की पत्नी जैडा पिंकेट के टकलेपन पर मज़ाक उड़ा दिया था। हालांकि वो एक बीमारी के कारण गंजी हो गई है। विल स्मिथ को अपनी पत्नी के ऊपर किया गया मज़ाक पसंद नहीं आया और उन्होंने उसी वक्त स्टेज पर जाकर क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद जब वे वापिस अपनी सीट पर जाकर बैठे तो उन्होंने उससे कहा मेरी पत्नी से दूर रहना तुम।

Also Read – मोनालिसा ने पिंक साड़ी में बढ़ाया फैंस का पारा, देखें हॉट Photo