क्या बिग बॉस 17 में नजर आएंगी भाभी जी घर पर है की गोरी मैम? जानें, सच

bhawna_ghamasan
Published on:

Bigg Boss 17: दुनिया भर में मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का 17वां सीजन जल्दी शुरू होने वाला है। करीब एक महीने पहले बिग बॉस ओटीटी 2 खत्म हुआ। जिसके विनर युटुबर एलविश यादव रहे।

अब बिग बॉस का 17वां सीजन जल्दी शुरू होने वाला है। जिसको लेकर कई बड़े सितारों के नाम सामने आ रहे हैं। इन्ही सितारों में से एक नाम है भाभी जी घर पर है की गोरी मैम यानी सौम्या टंडन का। लेकिन यह बात कितनी सच और कितनी झूठ। इस बात का खुलासा खुद सौम्या टंडन ने अपने सोशल मीडिया के जरिए किया है।

इससे पहले भी कई बार सौम्या का नाम बिग बॉस से जोड़ा गया है। लेकिन अब इन अफवाहों से तंग आकर सौम्या ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, कि वो सलमान खान के इस शो को नहीं कर रही हैं।

दरअसल, एक इंस्टाग्राम पेज ने सौम्या की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए यह बात कही थी की भाभी जी घर पर है की एक्ट्रेस बिग बॉस 17वां में शामिल होने वाली कंफर्म कंटेस्टेंट है। सौम्या ने इस अफवाह को गलत बताया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जवाब देते हुए स्टोरी के जरिए उन्होंने बोला कि यह खबर बिल्कुल भी सच नहीं है। अब सौम्या की इस पोस्ट के बाद यह साबित हो गया है कि वे बिग बॉस के इस सीजन में शामिल नहीं होंगी।