क्या Bhool Bhulaiyaa 3 में एक बार फिर Manjulika का सामना करेंगे अक्षय कुमार, Teaser से मिला सबसे बड़ा हिंट

Ravi Goswami
Published:
क्या Bhool Bhulaiyaa 3 में एक बार फिर Manjulika का सामना करेंगे अक्षय कुमार, Teaser से मिला सबसे बड़ा हिंट

अब फैंस ने ‘भूल भुलैया 3’ के टीजर को देखने के बाद फिल्म में अक्षय कुमार के कैमियो की उम्मीद लगाई है। ऐसा कहा जा रहा है की इस हिट फ्रैंचाइजी का अक्षय एक बार फिर हिस्सा बन सकते हैं।

अक्षय कुमार का किरदार ‘भूल भुलैया’ फ्रैंचाइजी में दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है। उनके फैंस फिल्म के अगले पार्ट्स में भी उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि फिल्म के दूसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन ने भी अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों को जीत लिया था। अब इस फिल्म की तीसरी फ्रैंचाइजी दिवाली पर आने वाली है। ऐसे में फैंस फिर से उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म में अक्षय कुमार एक बार फिर मंजुलिका का सामना करते हुए नजर आ जाएं।

आपको बता दें की फिल्म के दूसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन, कियारा अडवाणी और तबू के शानदार परफॉरमेंस ने सबका दिल जीत लिया था। सोशल मीडिया पर Bhool Bhulaiyaa 3 का टीज़र रिलीज़ होने के बाद चर्चा लगातार हो रही है। इसी बीच यह भी चर्चा चल रही है की इस बार फिल्म में अक्षय कुमार का कैमिया देखने को मिल सकता है क्यूंकि एक बार फिर Bhool Bhulaiyaa फ्रैंचाइजी में विद्या बालन की एंट्री हो गई और वो फिर से मंजुलिका के किरदार में नज़र आ रही है, ऐसे में अक्षय कुमार के फैंस लगातार यह अनुमान लगा रहे हैं की एक बार फिर अक्षय कुमार मंजुलिका का सामना करने के लिए वापस आ सकते हैं।

Bhool Bhulaiyaa 3 मुख्य किरदार में कार्तिक आर्यन दिखेंगे, लेकिन वही दूसरी तरफ इस बार फीमेल लीड में कियारा अडवाणी को तृप्ति डिमरी ने रेप्लस कर दिया है। यह फिल्म 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।