अर्जुन राठौर
प्रकाश झा हिंदी सिनेमा के जाने-माने फिल्मकार हैं उन्होंने कई चर्चित फिल्म बनाई है पिछले कुछ दिनों से वे मैक्स प्लेयर ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए आश्रम नामक एक टीवी सीरियल बना रहे हैं जिसके 2 सेशन एमएक्स प्लेयर पर जारी हो चुके हैं और इनको जबरदस्त सफलता मिली है । ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आश्रम सीरीज ने धूम मचा रखी है कोरोना के कारण पिछले 2 सालों से आश्रम सेशन 3 की शूटिंग रुकी हुई थी जिसे अब भोपाल में फिल्माया जा रहा था पता नहीं क्यों भोपाल प्रकाश झा की खास पसंद जगह रही है उन्होंने राजनीति से लेकर कई चर्चित फिल्मों की शूटिंग भोपाल में ही की है ।
भोपाल में उनकी शूटिंग के दौरान कुछ लोगों द्वारा आपत्ति लेते हुए तोड़फोड़ की गई और प्रकाश झा पर भी काली स्याही फेंकी गई ये खबरें आ रही है। सवाल इस बात का है कि आश्रम में ऐसा क्या है फिल्म समीक्षकों का यह मानना है कि आश्रम की पूरी कहानी एक बहुचर्चित व्यक्ति पर है जिसने अध्यात्म के माध्यम से अपने साम्राज्य स्थापित किया था और बाद में उसे जेल की हवा खानी पड़ी हालांकि प्रकाश झा अपनी इस पूरी सीरीज को नितांत काल्पनिक बताते हैं सीरियल की शुरुआत में ही वे स्पष्ट कर देते हैं कि इस पूरी कहानी का किसी भी जीवित समुदाय या व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है इसके बावजूद सीरियल को देखने के बाद धीरे-धीरे पता चलता जाता है कि यह किस व्यक्ति के बारे में है। कुल मिलाकर इस समय ओटीटी पर जितने भी सीरियल चल रहे हैं उसमें आश्रम सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुआ है प्रकाश जी अपनी फिल्मों को चर्चित करने के लिए सारे नुस्खे आजमाते हैं और ऐसा ही उन्होंने आश्रम सीरीज में भी किया है ।