आखिर क्यों Deepika Padukone को FIFA World Cup 2022 की ट्रॉफी लॉन्च करने के लिए चुना गया? जाने बड़ी वजह

Share on:

अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा विश्व कप 2022  का फाइनल 18 दिसंबर को हुआ और टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे रोमांचक फुटबॉल फाइनल में से एक बन गया. विश्व कप फाइनल का एक और अट्रैक्शन स्टार गोल्ड ट्रॉफी था जिसे लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना ने जीता.

Deepika Padukone  ने भारत को कराया गर्व
कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के बारे में एक और हिस्टोरिकल बात ये रही कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल से पहले शानदार ट्रॉफी को लॉन्च किया इसी के साथ भारत को गर्व करता हुए पठान एक्ट्रेस फीफा के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. भारत की सबसे बड़ी ग्लोबल एंबेसडर में से एक दीपिका पादुकोण ने फीफा के दिग्गज और पूर्व स्पेनिश फुटबॉलर इकर कैसिलस फर्नांडीज के साथ लुइस वुइटन ट्रंक से ट्रॉफी को रिवील किया था.सुपरस्टार और भारत के सबसे बड़े ग्लोबल एंबेसडर फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी को एक स्पेशल कमीशन किए गए ट्रक में ले गए और लुसैल स्टेडियम में इसको लॉन्च किया. 6.175 किलोग्राम और 18 कैरेट सोने और मैलाकाइट से बनी इस ट्रॉफी को केवल कुछ खास लोगों द्वारा ही छुआ और पकड़ा जा सकता है, जिसमें फीफा वर्ल्ड कप के पूर्व विजेता और हेड्स ऑफ स्टेट शामिल हैं.

 

दीपिका पादुकोण ने FIFA WC 2022 ट्रॉफी को किया लॉन्च

पठान से  विवाद में फंसी दीपिका

वहीं दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म के हाल ही में रिलीज हुए सॉन्ग ‘बेशर्म रंग’ को लेकर एक विवाद में फंस गई हैं. गाने में उनके  “भगवा” बिकनी पहने का काफी विरोध हो रहा है. कई हिंदू समूहों और राजनेताओं ने आरोप लगाया है कि वह धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही हैं और फिल्म के बायकॉट की मांग भी तेज हो रही है|

Also Read: Mrs. World 2022 : 21 साल बाद मिस इंडिया का खिताब भारत के नाम, ब्यूटी कॉम्पटिशन में बॉलीवुड के बड़े स्टार्स ने की शिरकत