Saif Ali Khan क्यों नहीं बनें पिता की तरह क्रिकेटर, Kapil Sharma के शो पर किया खुलासा

ravigoswami
Published on:

सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म ‘देवरा’ का प्रमोशन करने पहुंचे। सैफ ने इस दौरान अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे, जहां दोनों ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्सों का जिक्र किया। इस दौरान सैफ ने बताया कि क्यों वो अपने पिता की तरह एक क्रिकेटर नहीं बने और एक्टिंग की लाइन उन्होंने खुद के लिए चुनी।

कपिल शर्मा ने सैफ अली खान से पूछा कि आपके पिता क्रिकेटर थे और मां लेजेंडरी एक्ट्रेस थीं, तो आपने एक्टिंग को ही क्यों चुना। सैफ ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा की मुझे एक्टिंग टैगोर फैमिली से मिली है। एक तो जो मेंटल फोकस की जरूरत थी क्रिकेट में, वो मेरे में नहीं था। दूसरा मेरा हमेशा से एक्टिंग में इंटरस्ट था।