जानिए कौन है राधिका मर्चेंट? जो बनने वाली है अंबानी परिवार की छोटी बहू, अपनी खूबसूरती के लिए रहती है चर्चाओं में

Pinal Patidar
Updated on:
anant anbani

देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने व्यापार के साथ ही घर में होने वाले प्रोग्राम को लेकर भी चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। अंबानी परिवार में होने वाला हर प्रोग्राम इतना ज्यादा आकर्षित होता है कि जिसकी चकाचौंध सोशल मीडिया पर महीनों तक जगमगाती रहती है। बता दें कि हाल ही में जुड़वा बच्चों के साथ भारत लौटी अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी का भी काफी धूमधाम से स्वागत किया गया था।

इस प्रोग्राम से जुड़ी तस्वीर और वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं का विषय बनी रहती है। जिन्हें लोगों द्वारा काफी किया जाता है। मुकेश अंबानी की तरह उनके बच्चे भी लोगों के बीच में ज्यादा पॉपुलर है। हाल ही में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान एक बार फिर अंबानी परिवार में खुशियों का माहौल देखने को मिला। जिसमें कई जाने-माने चेहरे अपनी शिरकत करने पहुंचे थे।

Also Read: पेले महान, फुटबाल के राजा का अवसान

बता दें कि पिछले लंबे समय से मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का नाम राधिका मर्चेंट के साथ चर्चाओं का विषय रहा है। ऐसे में सगाई सेरेमनी के बाद लोगों के बीच में राधिका मर्चेंट के बारे में जानने की उत्सुकता पैदा हो गई है तो चलो आपको बताते हैं कि राधिका मर्चेंट कौन है जो आने वाले दिनों में अंबानी परिवार की छोटी बहू बनाने वाली है। दरअसल, राधिका ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उनके पिता एनकोर हेल्थकेयर के CEO विरेन मर्चेंट हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

 

गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से राधिका मर्चेंट हर एक प्रोग्राम में अंबानी परिवार का हिस्सा रही है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की जोड़ी काफी ज्यादा पसंद की जाती है दोनों की सभी सेरेमनी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार अपनी शिरकत करते हुए नजर आए। इस प्रोग्राम से जुड़ी कई तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 1 सप्ताह में यह दूसरा मौका है जब अंबानी परिवार में खुशियों का माहौल देखने को मिला है।