भारत में कई ऐसे जीके के प्रश्न है जिसके बारे में सुनकर हर किसी को अच्छा नहीं होता है और यह Questions सामान्य ज्ञान के होते हैं, लेकिन कुछ रोचक तथ्य इसमें प्रस्तुत किए जाते हैं। अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति शो में भी इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसका कई लोग आसानी से जवाब देते हैं। वही प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी इस तरह के प्रश्न आ जाते हैं, जिन्हें लोग सरलता से जवाब दे देते हैं, लेकिन कुछ ऐसे प्रश्न भी होते हैं जिनका जवाब देना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में हम आपको जीके के उन प्रश्नों के बारे में बता रहे हैं।
ऐसे में हम आपको एक रोचक बातें बता रहे हैं, जैसा कि आप सभी जानते हैं अगर नहीं भी जानते होंगे तो बता देते हैं। जब एक बतख अपने बच्चे को जन्म देती है और अगर वहां 10 या 20 मिनट के अंदर ही आपको देख लेती है तो तुम्हें ही मां समझ लेता है। इसी तरह समुद्र के पानी में नमक होता है ऐसे में सभी समुद्र सूख जाए तो उनसे इतना नमक निकलेगा कि उससे पूरी धरती पर करीब 500 फीट मोटी नमक की परत जम जायेगी।
अभी तक आप लोग धरती को गोल समझ रहे हैं, लेकिन वहां गोल नहीं है। इसमें भूमध्य रेखा जिसमें 41 किलोमीटर का अंतर पाया जाता है। धरती थोड़ी सी चपटी और भूमध्य रेखा पर बाहर की ओर उभरी होती है। सबसे रोचक बात यह है कि कई भारतीय जासूस होते हैं जिनमें एक राज छुपा होता है जो व्यक्ति जासूस होता है उसकी पत्नी को भी नहीं पता होता है कि वहां एक रॉ एजेंट है।
Also Read – पहली बारिश भी नहीं झेल पाया MP के जामनी का पुल, जगह-जगह आई दरारें, 5 महीने पहले गडकरी ने किया था शुभारंभ
वहीं कई प्रतियोगी परीक्षाओं और कौन बनेगा करोड़पति शो में भी रोचक और आश्चर्यजनक प्रश्न पूछे गए हैं जिनमें अगर आप से पूछा जाए ऐसी सब्जी का नाम बता सकते हैं जिनमें किसी देश भाषा और जिला का नाम शामिल हो तो वहां भिंडी हैं।
अगर आपसे कोई पूछे भारत की सबसे साफ नदी कहां है तो इसका उत्तर मेघालय के मावल्यान्नांग गांव में बहने वाली उमंगोट नदी है। बता दें इस नदी में गंदगी करने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाता है। हालांकि ऐसी कई रोचक और आचार्यजनक प्रश्न है जिसे आप जनरल नॉलेज की किताबों में आसानी से पढ़ सकते हैं।