पहली बारिश भी नहीं झेल पाया MP के जामनी का पुल, जगह-जगह आई दरारें, 5 महीने पहले गडकरी ने किया था शुभारंभ

ashish_ghamasan
Published on:

निवाड़ी। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार कई बड़े ऐलान करके सभी को साधने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ शिवराज सरकार के सामने एक के बाद एक परेशानियां खड़ी हो रही है। अभी कुछ दिनों पहले ही करोड़ों रुपए की लागत से बने महाकाल लोग की मूर्तियां तेज बारिश और हवा के कारण टूट कर गिर गई थी। अब एक बार फिर शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार की परत खुलकर सामने आई है।

दरअसल मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में पहली बारिश में ही करोड़ों रुपए की लागत से बने जामनी पुल में दरार पड़ने लगी है। अब उसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे हैं। पहली बारिश में ही पुल पर जगह-जगह दरारें पड़ने लगी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 5 महीने पहले ही इस पुल का उद्घाटन किया था। हैरत की बात है कि मौसम की पहली बारिश भी पुल नहीं झेल पाया। बारिश के बीच पुलों में मोटी-मोटी दरारें आ गई हैं।

Also Read – IMD Alert: अगले 24 घंटे में प्रदेश के इन 10 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी मूसलाधार बारिश, अलर्ट हुआ जारी

नितिन गडकरी और CM शिवराज ने 5 महीने पहले ओरछा में इस पुल का लोकार्पण किया था। पुल पर पड़ रही दरार की सूचना मिलते ही निवाड़ी प्रशासन हरकत में आया और वह पहुंचकर पत्थर-बैरिकेड लगाकर आने जाने वालों को रोक दिया गया है। सीजन की पहली और छह घंटे की बारिश में ही जामनी नदी पर 40 करोड़ रुपए से बना पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि झांसी-टीकमगढ़ रोड पर ओरछा और पृथ्वीपुर के बीच जामनी नदी का पुल 40 करोड़ रुपए से बनाया था।