IMD Alert: अगले 24 घंटे में प्रदेश के इन 10 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी मूसलाधार बारिश, अलर्ट हुआ जारी

Deepak Meena
Published on:

MP Weather: मध्यप्रदेश में कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। बता दें कि, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का सारा मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। गुरुवार को भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश देखने को मिली टीकमगढ़ और निमाड़ी जिलों में तो इतनी ज्यादा बारिश देखने को मिली के मोटरसाइकिल तक पानी के बहाव में बहती हुई दिखाई दी।

इतना ही नहीं प्रदेश के कई जिलों में टुकड़े-टुकड़े में हो रही बारिश इतनी ज्यादा भयानक हो रही है कि घंटे भर पानी गिरने में ही नदी नाले उफान पर आ रहे हैं। गुरुवार को ही बारिश के भी कई मंजर सामने आए। जिसमें देखा गया कि घंटे भर गिरे पानी में नदी नाले उफान पर आ गए कि लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में भी काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा।

चक्रवात तूफान जाने के बाद अब इसका आंसर मध्य प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है। तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हो रही है। इतना ही नहीं प्रदेश के कई जिलों में तेज बिजली कड़कती हुई भी दिखाई दी। इतना ही नहीं अनूपपुर में तो बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत भी हो गई। इस तरह के नजारे प्रदेश में शुरू हो गए हैं।

Also Read: खेत में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक व दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत

गौरतलब है कि, आने वाले 3 से 4 दिन में मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक देने की जानकारी सामने आ रही।मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान का असर दिख रहा है। आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें सागर संभाग, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, विदिशा, रायसेन, हरदा, शामिल है।

इतना ही नहीं उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल, रीवा में भी बारिश हो सकती है। बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने का भी दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ हवा भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है, प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से तो राहत मिल रही है। आने वाले दिनों में उमस से भी राहत मिल जाएगी।