30 सितंबर के बाद 2000 के नोट का क्या होगा? यहां जानिए हर सवाल का जवाब

ashish_ghamasan
Published on:
2000

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक बार फिर करंसी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इस बार भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से 2000 का नोट वापस लेने की घोषणा की गई है। ऐसे में 2000 वाले नोट सर्कुलेशन से बाहर हो जाएंगे। 30 सितंबर 2023 तक 2000 के नोट को बैंक में जमा करने का आदेश दिया गया है। 2 हजार नोट एक बार में 20000 के नोट ही बदले जा सकेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 2000 रुपए के नोट का सरकुलेशन बंद कर दिया गया है। 2000 के नोट रीगल टेंडर तो रहेंगे, लेकिन इसे सरकुलेशन से बाहर कर दिया गया है। इस तरह का फैसला लेने से बैंक ग्राहकों को थोड़ी समस्या का सामना तो करना पड़ेगा लेकिन जिन लोगों के पास 2000 रुपए के नोट है वहां उसे आसानी से एक चेंज करवा सकता है। क्लीन नोट पॉलिसी के तहत रिजर्व बैंक ने इस तरह का फैसला लिया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 30 सितंबर 2023 तक 2000 के नोटों को बैंक में जमा करवाना अनिवार्य है। 2016 में हुई नोटबंदी के बाद एक बार फिर रिजर्व बैंक की तरफ से 2000 के नोट को लेकर इस तरह का फैसला लिया गया है। हालांकि इससे ग्राहकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।

Also Read – पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक

बैंक की तरफ से समय दिया गया है जिन ग्राहकों के पास में 2000 रुपए के नोट है वहां उसे आसानी से बैंक में जमा कर बदलवा सकता है। 2000 के नोट को लेकर लोगों की समस्या सामने आई थी। उन्होंने कहा था कि 2000 के नोट एटीएम से बाहर नहीं आ रहे हैं इसको लेकर सरकार ने संसद में जानकारी दी थी इसके बाद ही इस तरह का फैसला लिया गया है।

2000 के नोटों की फिलहाल वैलिडिटी बनी रहेगी यानी ये लीगल टेंडर रहेगा। 23 मई से 30 सितंबर तक आप इन्हें बैंक जाकर बदलवा सकेंगे। तब तक आप इन नोटों का मार्केट में लेन-देन कर सकते हैं। आप बैंक में जाकर एक्सचेंज 20000 करवा सकते है, लकिन आप जमा अनलिमिटेड करवा सकते है।