पश्चिम बंगाल: बीजेपी में शामिल हुए मिथुन दा, बोले-“एक नंबर का कोबरा हूं…”

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 7, 2021

कोलकाता: देश के 5 राज्यो में विधानसभा चुनावों का बिगुल हो चूका है, एक और बंगाल की CM ममता बनर्जी और दूसरी और बीजेपी दोनों के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है। बीते दिन TMC की ओर से विधानसभा चुनावों की सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है है जिसमे बंगाल के फ़िल्मी सितारों से लेकर क्रिकेटर के नाम शामिल है। इसी के चलते आज बीजेपी की ओर से एक और बड़ी खबर सामने आई है।

बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवती चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो चुके है, आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित कर रहे है और इसी दौरान आज की जनसभा में मिथुन चक्रवती ने भी बीजेपी में शामिल होने के साथ चुनाव के पहले अपना कदम रख दिया है।

कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड पर मिथुन दा ने बीजेपी में जुड़ने के साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी हुंकार भरते हुए कहा है- “मैं कोबरा हूं, कोई हक छीनेगा तो मैं खड़ा हो जाऊंगा” साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे बंगाली होने पर गर्व है, मैं पूरा कोबरा हूं।

बीजेपी में शामिल होने के साथ ही मिथुन दा ने अपनी मन की बात भी इस जनसभा में सबके सामने रखी और कहां कि “मैं जब 18 साल का था तब से ही गरीबों की मदद करना चाहता था, आज बीजेपी में जुड़कर ये सपना पूरा होने जैसा लग रहा है” आगे मिथुन दा ने कहा कि “अगर किसी का हक कोई छीनेगा तो मैं खड़ा हो जाऊंगा,मैं एक नंबर का कोबरा हूं.. डसूंगा तो तुम फोटो बन जाओगे.”