देशभर में ठंड का कहा जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी होने चलते कई मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं का सिलसिला जारी है. इसी के चलते मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार, 23 पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है. वहीं, बारिश के साथ इन राज्यों का न्यूनतम तापमान भी 2-4 डिग्री बढ़ सकता है।
मौसम विभाग ने दिल्ली में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका जताई है. IMD ने 21-23 जनवरी के बीच दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है।