नई दिल्ली: देशभर में मौसम ने करवट ले ली है. अगले दो से तीन दिनों तक कुछ राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि होगी और कुछ में ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 11 से 13 जनवरी तक भारी बारिश की आशंका है. विभाग ने ओडिशा में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 13 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश के साथ बर्फ़बारी भी होगी। IMD ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में 9 जनवरी तक हल्की से मध्यम बरसात होगी। 11 जनवरी तक मध्यप्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है।