IMD Alert: मौसम ने फिर बदला मिजाज! अगले 24 घंटों में तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Weather Alert: देश के कई राज्यों में वर्षा का सिलसिला पुनः सक्रिय हो गया है और कई जिलों में मूसलाधार बारिश ने जबरदस्त कहर मचा रखा है, जिससे स्थानीय जन-जीवन काफी ज्यादा उथल पुथल हो गया है। इस दौरान भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगामी 24 घंटे में वर्षा को लेकर प्रबल अनुमान जताया गया हैं और बताया गया है कि भिन्न-भिन्न जगहों पर तूफानी बारिश होने की आशंका को जारी कर दिया गया हैं। इसके साथ ही IMD ने नेशनल कैपिटल दिल्ली में पार्शियल तौर पर मेघों के डेरा डालें रहने का अंदेशा गया है।

इन राज्यों में हो सकती है भीषण वर्षा

भारतीय मौसम विज्ञान कार्यालय (IMD) ने आगे कहा है कि आने वाले 24 घंटों के बीच बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में तूफानी वर्षा लगातार बरकरार रहने की आशंका व्यक्त कर दी गई है। IMD ने अपने समाचार में पूर्वी इंडिया में आगामी दिनों के लिए मौसम का अनुमान जताया गया हैं। वहीं बारिश के आधार पर गरज और बिजली के साथ मामूली से भीषण बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही मौसम कार्यालय ने बिहार में पृथक पृथक जगहों पर मूसलाधार वृष्टि होने की आशंका जताई गई है।

इसके अतिरिक्त उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में कल यानी इतवार को अत्यंत तेज वर्षा की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम भारत में गरज चमक के साथ मामूली से तीव्र वर्षा की आशंका भी जारी कर दी गई है। हरियाणा और पंजाब में आक्रामक बारिश छोटी मोटी घटनाएं सामने आ सकती हैं।

दिल्ली में मेघों के डेरा डाले रहने का अंदेशा जारी

दरअसल नेशनल कैपिटल दिल्ली में इतवार को कम से कम टेम्प्रेचर 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो साधारण से एक डिग्री ज्यादा रहा है। भारत मौसम विज्ञान कार्यालय (IMD) ने अपने अनुमान में इन्फॉर्मेशन देते हुए बताया कि कल इतवार को सवेरे साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 90 फीसदी कम रही और इस वक्त तक शहर में 15 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी हैं। वहीं, कम से कम टेम्प्रेचर 24.6 डिग्री सेल्सियस था, जो मानसूनी औसत से एक डिग्री न्यून था। वहीं IMD ने सोमवार को भी पार्शियल रूप से मेघों के डेरा डाले रहने का अंदेशा जताया है। वहीं, अत्यधिक पारा 35 डिग्री सेल्सियस तक गुजरने की आशा जताई गई है।

26 से 28 सितंबर तक इन जगहों पर होगी वर्षा

गौरतलब हैं कि इसके अतिरिक्त, भारत मौसम विज्ञान कार्यालय (IMD) ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 28 सितंबर तक वर्षा, तेज तूफान और आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही व्यापक वर्षा को दर्ज किया जा सकता हैं। इसी के साथ 26 से 28 सितंबर तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में दूसरी दूसरी जगह पर भयावह वृष्टि रिकॉर्ड हो सकती है। IMD ने बताया कि तटीय कर्नाटक और केरल में 27 और 28 सितंबर को रेनफॉल होने की प्रबल चेतावनी जारी होने के साथ ही लोगो को घर से बाहर न जाने की हिदायत दे दी गई है, जबकि उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 25, 27 और 28 सितंबर को वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है। कोंकण और गोवा में 25 और 28 सितंबर को वर्षा होने की आशंका सतत बरकरार है। मध्य महाराष्ट्र में भी 27 और 28 सितंबर को वर्षा हो सकती है। IMD के अनुरूप, देश के अन्य शेष भागों में आगामी पांच दिनों में मामूली रिमझिम फुहारों के पड़ने की आशंका जताई गई हैं।