प्रत्येक ग्राम में 2 अक्टूबर को आयोजित होगी जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 30, 2021

इंदौर (Indore News) :  कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु चंद्र एवं जिले के समस्त जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिये है कि गांधी जयंती के अवसर पर जिले की सभी ग्राम पंचातयों में दो अक्टूबर 2021 को ग्राम सभा की बैठक आयोजित की जाये। ग्राम सभा में दो अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक जल एवं स्वच्छता समिति बैठक आयोजित कर जल जीवन मिशन तथा पेयजल एवं स्वच्छता के विषय पर चर्चा की जायेगी।

इस दौरान शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता तथा नल जल योजना के रख-रखाव की व्यवस्था संबंधी चर्चा भी की जायेगी। स्कूलों एवं आंगवाड़ी केन्द्रों पर सुरक्षित जल के उपयोग को बढ़ावा देने के लिये कार्ययोजना भी तैयार की जायेगी।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम सभाओं के इस संवाद में सम्मिलित होंगे तथा चुनिन्दा ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता समिति के साथ चर्चा कर ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे।