ज्ञानवापी सर्वे में आज खुलेगा व्यासजी का तहखाना, ASI के हाथो में होगी बंद तालों की चाबी

RishabhNamdev
Published on:

ज्ञानवापी मामला : ज्ञानवापी में चल रहा भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) द्वारा सर्वे रविवार को भी जारी रहेगा। जानकारी के मुताबिक शनिवार को हुए सर्वे में टीम के साथ तहखाने में हिंदू और मुस्लिम पक्ष दोनों के एक-एक वकील मौजूद थे। भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) सर्वे में शुरुआती 4 घंटे चार टीमों ने ज्ञानवापी हॉल, तहखाना, पश्चिम दीवार, बाहरी दीवार और सेंट्रल के मैप तैयार किए। सर्वे की बात की जाए तो ज्ञानवापी में चल रहा ASI सर्वे गुरुवार से शुरू हुआ है जो की रविवार को भी जारी रहेगा।

इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में चल रही मुश्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई के दौरान भी सर्वे को जारी रखा गया था। रिपोर्ट के मुताबिक ASI की 61 मेंबर्स की टीम रविवार को भी शाम 5 बजे तक सर्वे करेगी। जिसमे वजूखाने को छोड़कर पूरे ज्ञानवापी परिसर का सर्वे होना है।

जानकारी के मुताबिक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI ने रविवार को सुबह से ही ज्ञानवापी में सर्वे शुरू कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट की सहमति के बाद ASI की 61 मेंबर्स की टीम आज व्यासजी के तहखाने में साक्ष्य जुटाएगी। इसी के साथ ASI मुस्लिम पक्ष से बंद तालों की चाबियां मांगेगी। इसको लेकर मीडिया से चर्चा में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, “आज व्यासजी का तहखाना खोला जाएगा। तीसरे दिन यानी शनिवार को पश्चिमी दीवार से लेकर बैरिकेडिंग तक के क्षेत्र में मौजूद घास हटा दी गई। तहखाना साफ कर दिया गया और एग्जॉस्ट लगाया जा रहा है।”

दीवारों की मैपिंग से जुटाए सैंपल
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI ने चार सेक्टर बनाकर एरियल व्यू फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की है। जिसके बाद पश्चिम की दीवारों के निशान, दीवार पर सफेदी का चूना, ईंट में राख और चूने की जुड़ाई समेत मिट्टी के कई सैंपल जुटाए हैं। जाँच में दीवार की प्राचीनता, नींव और दीवारों की कलाकृतियां, पत्थर के टुकड़े का सैंपल जुटाया है। दरअसल इसके अलावा टूटी मिली प्रतिमा का एक टुकड़ा भी ASI ने सैंपल में शामिल किया है।