ढाका: बांग्लादेश में बुधवार को दुर्गा पूजा पंडालों में तोड़फोड़ की कई घटनाएं सामने आईं हैं. जिसके बाद शेख हसीना सरकार ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले ज्यादातर कमिला जिले में हुए हैं.
बांग्लादेश मीडिया के मुताबिक, सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में कथित तौर पर आरोप लगाया गया कि एक पूजा स्थल पर कुरान का अपमान किया गया है, जिसके बाद हिंसा शुरू हुई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि चांदपुर के हाजीगंज, चट्टोग्राम के बंशखली, चपैनवाबगंज के शिबगंज और कॉक्स बाजार के पेकुआ में हुई हिंसा में मंदिरों पर भी हमला किया गया. कुछ इलाकों में दुर्गा की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.
हिंसा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मीडिया के मुताबिक, चांदपुर के स्थानीय अस्पताल तीन लोगों के शव पहुंचे हैं, इनकी मौत हिंसा में हुई मानी जा रही है. हालांकि पुलिस ने अभी तक पुष्टि नहीं की है.