स्वतंत्रता दिवस पर भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आज तक एक डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत कर रहा है. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में वास्तविक घटनाओं अनदेखे, अनकहे, अनसुने फुटेज का प्रसारण किया जाएगा. इसकी जानकारी आज तक ने एक लेटर जारी कर दी है. जिसमें बताया है कि 15 अगस्त ओर विभाजन के ऐतिहासिक दिन और 1947 के इतिहास के पन्नों के असली अनदेखे किस्से अब सामने आएंगे.
13 अगस्त रात 8 बजे आज तक पर एक डॉक्यूमेंट्री प्रसारित की जाएगी, जिसका नाम 15 अगस्त 1947 रखा गया है. वर्तमान भविष्य में हमारे देश की आजादी के दिनों में घटी वास्तविक घटनाओं को एक अलग आकार दे दिया गया है. डॉक्यूमेंट्री के जरिए हर बारिक विवरण को दर्शकों तक पहुंचाया जाएगा.
Must Read- महापौर पुष्यमित्र भार्गव को मूक बधिर बच्चियों ने बांधी राखी, मुंह मीठा कर कही ये बात
लेटर में यह कहा गया है कि इस डॉक्यूमेंट्री को बनाने में आज तक ने काफी मेहनत की है और इसमें दिखाए जाने वाले सभी तथ्यों के लिए प्रमाणित सत्य मौजूद है. दर्शकों को वास्तविक जानकारी देने के लिए और कुछ ज्ञात और अधिकतर गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस डॉक्यूमेंट्री का निर्माण किया गया है.