इंदौर में विद्यार्थी परिषद का आंदोलन, प्रिंसिपल का फोटो लगाकर लापता के पोस्टर चिपकाए

Share on:

Indore News : इंदौर के अटल बिहारी वाजपेई महाविद्यालय स्थित प्राचार्य के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों द्वारा कॉलेज के सामने प्रदर्शन किया जा रहा है। एबीवीपी के महानगर महामंत्री सार्थक जैन की माने, तो प्राचार्य प्रकाश गर्ग के सानिध्य में कई तरह की लापरवाही कॉलेज में हो रही है।

वहीं उन्होंने कई तरह के भ्रष्टाचार के आप भी कॉलेज के प्रिंसिपल पर लगाए, प्रिंसिपल के फोटो का पर्चा कॉलेज की दीवारों पर चश्मा किया जिसमें लापता दर्शाया गया है। श्री अटल बिहारी वाजपेई(पीएम श्री) महाविद्यालय इंदौर में वर्ष से पात्र विधार्थियों को प्रवेश न मिलते हुए अपात्र ओर फर्जी प्रवेश दिया जाता रहा है।

इस प्रवेश कांड में कुछ छात्र नेता ओर शिक्षक की मिलीभगत से प्रवेश उद्योग खोल रखा है, जो आज 84% वाले विद्यार्थी को प्रवेश नही मिला ओर 50% वाले को मिल गया ये परिषद के कार्यकर्ताओं के संज्ञान में आया है। जब परिषद के कार्यकर्ता विषय उठाया वैसे ही तत्काल कुछ गैंग सतर्क हो गई और 84% वाले छात्रों को प्रवेश दे दिया।

पीएम श्री कॉलेज घोषित होने पर भी इस प्रकार की धांधली होती रही तो कैसे कॉलेज ओर वहा के शिक्षक पर छात्रों को विश्वास होगा। परिषद को दमदारी से इस विषय को उजागर करना होगा और इस प्रवेश उद्योग में संलिप्त सभी शिक्षक एवं छात्र नेताओं पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।