Oops moments का शिकार हुई Vidya Balan, कैमरा के सामने खुद को ऐसे बचाती आई नजर, Video वायरल

Ayushi
Published on:
vidya balan

बॉलीवुड (Bollywood actress) की खूबसूरत एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya balan) अपनी जबरदस्त फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बानी रहती हैं। विद्या बालन को फिल्मों में उनकी सहजता, सुशीलता के लिए जाना जाता है। इस एक्ट्रेस ने अपनी बोल्ड एक्टिंग से पूरी बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई है। ऐसे में एक्ट्रेस जब भी बाहर स्पॉट की जाती है तो फोटोग्राफर्स उनके फोटो खींचने से पीछे नहीं हटते है।

अभी हाल ही में एक्ट्रेस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकारी वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो में वह काफी ज्यादा असहज नजर आई है। जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस ने यूटीवी के सीईओ सिद्धार्थ कपूर से शादी की है। उनके पति एक आमिर बिजनेसमैन है। आज भी एक्ट्रेस अपने पति द्वारा दी गई गिफ्टेड गाड़ी में ही ट्रेवल करती है।

Must Read : अब नहीं रहा Siddharth Malhotra और Kiara Advani का रिलेशनशिप, टूट गई ‘शेरशाह’ की जोड़ी

एक्ट्रेस को ये कार काफी ज्यादा पसंद है। एक्ट्रेस को कारों का काफी ज्यादा शौक है। उनकी सबसे पसंदीदा कार मर्सिडीज बेंज ई क्लास है। एक्ट्रेस अक्सर उनकी गिफ्टेड कार में ही देखी जाती है। अभी हाल ही में उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह ऑप्स मोमेंट का शिकार हुई है वो भी उनकी इस कार का ही वीडियो है। विद्या बालन कार में जा रही थी तभी कुछ फोटो ग्राफर फोटो खींच रहे थे, इस कपडे में विद्या बालन काफी खूबसूरत नजर आ रही है।

https://youtu.be/RzctpBp4IXg

Video Souce – Bollywood Mirchi