विधानसभा उप निर्वाचन चुनाव: सांवेर के लिये जारी हुई अधिसूचना, 10 और 11 अक्टूबर को नहीं होंगे नामांकन

Share on:

इंदौर 9 अक्टूबर, 2020
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किये गये कार्यक्रम के अनुसार सांवेर विधानसभा उप निर्वाचन के लिये आज अधिसूचना जारी हो गई है। नामांकन दाखिल करने के पहले दिन आज कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ। नामाकंन पत्र सांवेर में एसडीएम कार्यालय में रिर्टनिंग अधिकारी द्वारा प्राप्त किये जाने की व्यवस्था की गई है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय किये गये कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर हैं। नामाकंन पत्र सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक जमा किये जा सकेंगे। द्वितीय शनिवार 10 अक्टूबर तथा रविवार 11 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश होने से नामाकंन पत्र प्राप्त नहीं किये जायेंगे। प्राप्त नामाकंन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को की जायेगी। उम्मीदवार 19 अक्टूबर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। आगामी 3 नवम्बर को मतदान होगा। मतों की गणना 10 नवम्बर को होगी।
उम्मीदवार ई-नामाकंन भी भर सकेंगे
इस बार के चुनाव में उम्मीदवारों को ई-नामांकन जमा करने की सुविधा भी दी गई है। उम्मीदवार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किये गये पोर्टल सुविधा http://(suvidha.eci.gov.in) के माध्यम से अपना ई-नामांकन भर सकते हैं। ई-नामांकन पत्र भरने के संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में कल संपन्न हुई स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में राजनितिक दलों के पदाधिकारियों को विस्तार से प्रशिक्षण भी दिया गया। उन्हें इस पोर्टल में पंजीयन तथा संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों के संबंध में भी जानकारी दी गई।
सी-विजिल एप और हेल्पलाइन नंबर 1950 के माध्यम से की जा सकेगी शिकायतें
आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के संबंध में सी-विजिल मोबाइल एप और हेल्पलाइन नंबर 1950 के माध्यम से रियलटाइम शिकायतें दर्ज की जा सकेंगी। शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही होगी।