MP

मथुरा में भी काशी की तरह होगी Videography, इलाहाबाद High Court ने किया रास्ता साफ

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 29, 2022

इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के जस्टिस पीयूष अग्रवाल की बेंच ने वाराणसी के ज्ञानवापी की तरह ही मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में भी वीडिओग्राफी (Videography) सर्वे करने के आदेश जारी कर दिए।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस आदेश में कहा गया है कि 4 महीने में वीडियोग्राफी कराकर सर्वे रिपोर्ट हाई कोर्ट में दाखिल करनी होगी। इस वीडियो ग्राफी सर्वे के लिए एक वरिष्ठ अधिवक्ता को कमिश्नर और दो अधिवक्ता को सहायक कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

Also Read-टीम इंडिया से मिली हार, Pakistan के पूर्व मंत्री ने अपने देश की सरकार को बताया मनहूस

वादी और प्रतिवादी के साथ सक्षम अधिकारी रहेंगे उपस्थित

मथुरा में भी काशी की तरह होगी Videography, इलाहाबाद High Court ने किया रास्ता साफ

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में वीडिओग्राफी के दौरान वादी और प्रतिवादी दोनों पक्ष उपस्थित रहेंगें। इसके साथ ही वरिष्ठ और सक्षम अधिकारी भी इस दौरान उपस्थित रहेंगे।

Also Read-कश्मीरी हूँ कैसे हो जाऊँगा भाजपाई, ये कह कर गुलाम नबी आजाद ने झाड़ा BJP से पल्ला

काशी की तरह ही मथुरा में भी है विवाद

गौरतलब है कि काशी के विश्वनाथ मंदिर में स्थित ज्ञानवापी के विवाद के समान विवाद मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और उससे लगी हुई ईदगाह मस्जिद को लेकर भी है। हिन्दू संगठनों का दावा है कि यह ईदगाह मस्जिद कालांतर में औरंगजेब के द्वारा मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी, जिससे संबंधित अभिलेख भी मंदिर परिसर में लगे हुए है।मथुरा में भी काशी की तरह होगी Videography, इलाहाबाद High Court ने किया रास्ता साफ